19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विषय आधारित फिल्में पहले भी बनती थीं बस… अब कमाई अच्छी करने लगी हैं: अजय देवगन

मुंबई : अभिनेता अजय देवगन का कहना है कि बॉलीवुड में विषय आधारित फिल्मों का चलन नया नहीं है. बस, फर्क इतना है कि ये फिल्में अब अच्छी कमाई करने लगी हैं. निर्माता निर्देशक प्रकाश झा की फिल्म ‘जख्म’ का उदाहरण देते हुए अजय ने कहा, ‘हमने बहुत पहले फिल्म ‘जख्म’ बनाई थी. प्रकाश झा […]

मुंबई : अभिनेता अजय देवगन का कहना है कि बॉलीवुड में विषय आधारित फिल्मों का चलन नया नहीं है. बस, फर्क इतना है कि ये फिल्में अब अच्छी कमाई करने लगी हैं. निर्माता निर्देशक प्रकाश झा की फिल्म ‘जख्म’ का उदाहरण देते हुए अजय ने कहा, ‘हमने बहुत पहले फिल्म ‘जख्म’ बनाई थी. प्रकाश झा लंबे समय से ऐसी फिल्में बना रहे हैं. हर बार वे कहते हैं कि विषय में बदलाव आया है. पर मुझे समझ नहीं आता कि इस पर बात ही क्यों करें. ऐसी फिल्मों ने मल्टीप्लेक्सेस के आने के बाद अच्छी कमाई करना शुरू किया है.”

अजय ने देवगन कहा, ‘‘ पहले ये फिल्में कमाई नहीं कर पाती थीं. अब ये कमाई कर रही हैं. बस, यही फर्क है। चीजें वैसी ही चल रही हैं। आप यह फैसला नहीं कर सकते कि ‘मुझे बदलना है’ या ‘चीजों को बदलने की जरूरत है.”

उन्होंने कहा, ‘ दर्शक वर्ग बदल रहा है तो आपको भी समय के साथ बदलना होगा. आज मेरी बेटी का सोचने का तरीका बिल्कुल अलग है. मैं उसकी सोच से कुछ सीखने की कोशिश करता हूं.”

अभिनेता ने कहा, ‘मैं लोगों की मानसिकता और सोचने के तरीके को समझने तथा उससे सीखने की कोशिश करता हूं. भावनाएं एक हैं लेकिन उनका और हमारा उसे जाहिर करने का तरीका अलग है. हमें इसे सिनेमा और स्वयं के लिए सीखने की जरूरत है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें