14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज : छात्रा की मौत के बाद पुलिस पर पथराव, राइफल छीनी

कृमिनाशक दवा खाने के बाद बच्ची की मौत विजयीपुर (गोपालगंज) : विजयीपुर में कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजोल खाने से जहां एक छात्रा की मौत हो गयी, वहीं 70 की हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. देर शाम 20 बच्चों को ठीक होने पर घर भेज दिया गया. अब भी 12 बच्चों का इलाज […]

कृमिनाशक दवा खाने के बाद बच्ची की मौत

विजयीपुर (गोपालगंज) : विजयीपुर में कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजोल खाने से जहां एक छात्रा की मौत हो गयी, वहीं 70 की हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. देर शाम 20 बच्चों को ठीक होने पर घर भेज दिया गया.

अब भी 12 बच्चों का इलाज जारी है. इधर, बच्ची की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क को जाम कर दिया, जिसे भगाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इससे लोग उग्र हो गये व पुलिस पर जमकर पथराव किया़ इस दौरान लोगों ने पुलिस से एक राइफल छीन ली, जो बाद में एक खेत से बरामद हुई.

बताया जाता है कि विजयीपुर थाने के जजवलिया आंगनबाड़ी केंद्र पर सोमवार को सेविका द्वारा एल्बेंडाजोल वितरित किया गया. केंद्र में पढ़नेवाली रामप्रसाद राम की पुत्री अंकिता जैसे ही घर पहुंची उसकी मां चांदमति देवी ने दवा खिला दी. दवा खाते ही बच्ची का जी मिचलाने लगा. मां ने बच्ची की गर्दन पर पीछे से थपथपाया, तभी उसके मुंह से खून निकला और दम तोड़ दिया. बच्ची की मौत पर आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. हालांकि बच्ची की मौत का कारण दवा का गले में अटकना बताया जा रहा है.

मुंगेर में चार छात्राएं बेहोश

मुंगेर : सोमवार को सदर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय शरण सिंह टोला में दवा खाने के कुछ ही देर बाद चार छात्राएं बेहोश हो गयीं. विद्यालय के शिक्षकों ने तत्काल छात्राओं को सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

इलाजरत छात्राओं में दिनेश दास की पुत्री अंजली कुमारी, मोहन पासवान की पुत्री काजल कुमारी, उत्तम पासवान की पुत्री मुस्कान कुमारी तथा सुधाकर पासवान की पुत्री साक्षी कुमारी शामिल है.

20% अधिक दाम पर खरीदेंगे कबाड़

बेतिया के कुमारबाग में स्टील प्रोसेसिंग यूनिट का केंद्रीय इस्पात मंत्री ने किया शुभारंभ

बेतिया. केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि देश में जल्द ही स्क्रैप पॉलिसी लागू की जायेगी. इसके तहत कबाड़ को बाजार मूल्य से 20 फीसदी अधिक भुगतान पर खरीदा जायेगा. उस कबाड़ से उच्च गुणवत्ता का लोहे का निर्माण किया जायेगा.

उन्होंने सोमवार को बेतिया से आठ किमी दूर कुमारबाग में स्टील प्रोसेसिंग यूनिट को राष्ट्र को समर्पित किया. मौके पर केंद्रीय उपभोक्ता खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, सांसद डॉ संजय जायसवाल, बगहा विधायक आरएस पांडेय, पूर्व मंत्री रेणु देवी मौजूद थीं.

उन्होंने कहा कि इस्पात मंत्रालय ने अपनी राष्ट्रीय इस्पात नीति के तहत 2031 तक उत्पादन क्षमता को 300 मिलियन टन तक बढ़ाने का लक्ष्य तय किया है. बिना खदान वाले क्षेत्रों में सेल अपनी यूनिट लगाकर इस पॉलिसी के तहत लोहा इकट्ठा करेगा. उन्होंने कहा इकाई के लिए बोकारो इस्पात संयंत्र कच्चा माल आपूर्ति करेगा. इससे पूर्व उन्होंने रिमोट दबाकर प्रोसेसिंग कार्य की शुरुआत की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें