13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीटीवी कैमरे की नजर में विद्यार्थी लिखेंगे परीक्षा

सभी विद्यालयों में पेयजल, जेनेरेटर, शौचालय की सुविधा उपलब्ध रहेगा डीइओ ने की केंद्राधीक्षक के साथ बैठक गढ़वा : जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय शंकर ने सोमवार को मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर सभी केंद्राधीक्षक के साथ बैठक की़ स्थानीय बालिका उवि गढ़वा के प्रांगण में संपन्न हुई इस बैठक में उन्होंने दोनों परीक्षाओं […]

सभी विद्यालयों में पेयजल, जेनेरेटर, शौचालय की सुविधा उपलब्ध रहेगा

डीइओ ने की केंद्राधीक्षक के साथ बैठक
गढ़वा : जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय शंकर ने सोमवार को मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर सभी केंद्राधीक्षक के साथ बैठक की़ स्थानीय बालिका उवि गढ़वा के प्रांगण में संपन्न हुई इस बैठक में उन्होंने दोनों परीक्षाओं को लेकर बनाये गये सभी 34 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया़.
साथ ही उन्होंने जेनेरेटर की व्यवस्था करने, बेंच-डेस्क, पेयजल, शौचालय आदि की सुविधा उपलब्ध कराने की भी समीक्षा की़ इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीशंकर ने कहा कि सभी महाविद्यालय में स्थायी रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे़ इनका उपयोग प्रत्येक साल हर तरह की परीक्षाओं में किया जायेगा़ इसी तरह उन्होंने शौचालय को क्रियाशील करने के भी निर्देश दिये़.
बैठक के पश्चात सभी केंद्राधीक्षकों के बीच रॉल सीट, कॉपी आदि का वितरण किया गया़ डीइओ ने बताया कि गढ़वा जिले के 20 में से 14 प्रखंडों में विद्यार्थियों की सुविधा एवं आवागमन के हिसाब से परीक्षा केंद्र बनाये गये है़.
प्रयास यह किया गया है कि परीक्षा का केंद्र जिला व प्रखंड मुख्यालय पर ही हो़ 34 परीक्षा केंद्रों में से गढ़वा प्रखंड में सर्वाधिक पांच, मेराल में दो, डंडई में दो, मझिआंव में चार, कांडी में दो, रंका में तीन, रामकंडा में एक, भंडरिया में दो, चिनियां में एक, श्रीवंशीधर नगर में तीन, धुरकी में दो, रमना में दो, भवनाथपुर में चार एवं खरौंधी में एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है़ मैट्रीक की परीक्षा प्रथम पाली में पूर्वाहन 9.45 बजे से अपराहण एक बजे तक ली जायेगी़ जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा दूसरी पाली में पूर्वाहन दो बजे से अपराहण 5.15 बजे तक ली जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें