7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28 तक योजनाओं को हर हाल में धरातल पर उतारें

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कोडरमा : जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय सभागार में सोमवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक अध्यक्ष सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विगत पांच वर्षों में केंद्र व राज्य सरकार की योजना की प्रगति की समीक्षा की […]

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक

कोडरमा : जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय सभागार में सोमवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक अध्यक्ष सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विगत पांच वर्षों में केंद्र व राज्य सरकार की योजना की प्रगति की समीक्षा की गयी.
बैठक में सांसद आदर्श ग्राम ढाब में हुए विकास योजनाओं के साथ-साथ आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की गयी. सांसद ने 28 फरवरी तक सरकार की ली गयी योजनाओं को हर हालत में धरातल पर उतारने का निर्देश दिया. बैठक में विभागीय स्तर पर ली गयी योजनाओं की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.
आयुष्मान भारत की समीक्षा में बताया गया कि जिले में इस योजना के तहत अभी तक 336 मरीजों का इलाज किया गया है. साथ ही कहा गया कि शव वाहन की व्यवस्था भी की गयी है. बैठक में आयुष्मान भारत योजना में लाभुकों को इलाज की समुचित व्यवस्था का निर्देश दिया गया.
बैठक में शामिल दिशा के सदस्यों ने जिले में बढ़ रहे सड़क दुर्घटना का मामला भी उठाया. इस पर निर्देश दिया गया कि जहां भी जरूरत हो, वहां स्पीड ब्रेकर लगाया जाये, ताकि दुर्घटना को रोका जा सके. जिले में संचालित स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा करते हुए वैसे स्कूल जो निर्माणाधीन हैं, उसे पूरा कर बच्चों की पढ़ाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
इस अवसर पर डीसी भुवनेश प्रताप सिंह, एसपी डाॅ एम तमिल वाणन, डीडीसी आलोक त्रिवेदी समेत दिशा के सदस्य व विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे. इधर, बैठक के बाद सांसद ने स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार विकास को लेकर कटिबद्ध है. उन्होंने कहा कि ध्वजाधारी धाम के विकास को लेकर रास्ता साफ हो चुका है.
पास में स्थित फुलवरिया में भी जल्द बिजली पहुंचेगी. यहां सोलर आधारित बिजली भी पहुंचाने का कार्य होगा. सांसद ने कहा कि डोमचांच के शिवसागर तालाब के गहरीकरण व सौंदर्यीकरण को लेकर भी योजना बनायी जा रही है. सांसद आदर्श ग्राम ढाब में लोगों के विकास को लेकर कई कार्य किये गये हैं. बहुत जल्द यहां के 116 लोगों के बीच वन अधिकार पट्टा का वितरण
किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें