रजरप्पा : रजरप्पा प्रोजेक्ट में रजरप्पा कोयलांचल के पत्रकारों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. इसमें पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, महाप्रबंधक आलोक कुमार, जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया, उपाध्यक्ष मनोज महतो, पार्षद पवन कुमार शर्मा, डीएवी के प्राचार्य एच के झा शामिल हुए. इस दौरान दुर्गा मंदिर से लेकर आंबेडकर पार्क तक कैंडल मार्च निकाला गया. तत्पश्चात सभा की गयी.
मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान ने कायरता की पहचान दी है. हमारे देश की सेना मुंहतोड़ जवाब देगी. हम भारतीय एक हैं. आतंकवाद का डट कर मुकाबला करेंगे. महाप्रबंधक ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सब एक हैं. सीसीएल के सभी कर्मचारी शहीदों के परिजनों को एक-एक दिन का वेतन देंगे.
जिप अध्यक्ष ने कहा कि हम हिंदू-मुसलिम सभी भाईयों को एकजुट होकर आतंकवाद का मुकाबला करना है. प्राचार्य ने कहा कि आतंकवाद के आगे हम झुकने वाले नहीं हैं. पाकिस्तान को इसकी सजा भुगतनी पड़ेगी. सभा के दौरान लोगों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद, वंदे मातरम्, पाकिस्तान मुर्दाबाद, इमरान खान मुर्दाबाद, पाकिस्तान हाय-हाय के नारे लगाये. तत्पश्चात लोगों ने दो मिनट का मौन रख कर पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की और राष्ट्र गान के साथ सभा का समापन किया गया.
मौके पर पीएन मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि अमृतलाल मुंडा, जगदीश महतो, रफीक अनवर, रवींद्र प्रसाद वर्मा, पवन दांगी, भानु प्रकाश महतो, अनुराग भारद्वाज, डब्लू साहू, राजकुमारी देवी, अमरदीप पटवा, प्रकाश दीप पटवा, जगन रविदास, ए मनी शर्मा, रीना शाहा, अंजलि, पीके बेहेरा, संजय कुमार, देव मधु, शंभु, पी नायक, पीके दास, निशा किंडू, सुराली महतो, मनोज झा, बशीर अंसारी, सुबीन तिवारी, निर्मल महतो, देवंती देवी, गौतम चौधरी, संजय महतो, अमरेश चौधरी सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.