Advertisement
गया : उठो जवानों चलो सरहद पर, निश्चय बदला लेंगे हम…
काव्य संध्या पुलवामा शहीदों को समर्पित गया : जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन भवन में काव्य संध्या पुलवामा शहीदों को समर्पित किया गया. दो मिनट का मौन रखकर पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. इसकी अध्यक्षता सभपति सुरेंद्र सिंह सुरेन्द्र व संचालन संजीत कुमार ने किया. उपस्थित कवियों ने अपनी काव्यांजलि पुलवामा के शहीदों को […]
काव्य संध्या पुलवामा शहीदों को समर्पित
गया : जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन भवन में काव्य संध्या पुलवामा शहीदों को समर्पित किया गया. दो मिनट का मौन रखकर पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. इसकी अध्यक्षता सभपति सुरेंद्र सिंह सुरेन्द्र व संचालन संजीत कुमार ने किया.
उपस्थित कवियों ने अपनी काव्यांजलि पुलवामा के शहीदों को दी. महामंत्री सुमंत ने गीत गाया- पुलवामा के अमर शहीदों को हम शीश झुकाते हैं, अब दुश्मन बच न पायेगा हम कसमे खाते हैं. यदुनंदन प्रसाद ने ललकारा- उठो जवानों चलो सरहद पर, निश्चय बदला लेंगे हम. जितने वीर शहीद हुए है, हर भारतवासी को गम. चंद्रदेव प्रसाद केसरी ने कहा- घुसपैठियों की वेश में तुम आतंक न फैलाओ, गर हिम्मत है तो सामने जंग करके दिखलाओ. मुद्रिका सिंह ने गजल पढ़ी- गम और गुस्से में आज देश का खून खौल रहा. पुलवामा का हमला सबकी आंखें खोल रहा. विनोद कुमार ने पाकिस्तान को चेताया- मिट न जाये वजूद तेरा गर न संभले तू, संसार के नक्शे में न पाकिस्तान रहने दो. जयप्रकाश सिंह ने कहा- वह खून का प्यासा है आतंकी, इंसान को कहां समझता इंसान.
संजीत ने गाया- कबतक शहादत दोगे मेरे वीर जवान, मांग रहा इंसाफ यहां पूरा हिंदुस्तान. शिवेंद्र प्रताप सिन्हा ने कहा-अंगार भरी आंखों में अब अश्कों का स्थान नहीं. मां भारती चंडी बन जा जाये जाया बलिदान नहीं. डॉ प्रकाश ने कहा- पीठ पीछे किया तुमने वार, चेतावनी दे रहा हूं- खबरदार, खबरदार. बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह ने कहा- जान दे दी वतन के लिए शान से, ऐसे शेरों को कह दो हमारा सलाम. संजय समदर्शी ने कहा- इतना बारूद भर डालो कि पाकिस्तान कब्रिस्तान लगे.
अजीत कुमार ने कहा- पूरी आजादी पूरा हथियार चाहिए. आजाद, भगत और बोस की ललकार चाहिए. संदीप ने कहा- अब और न कोई शर्मिंदा होगा, अब कोई कातिल न जिंदा होगा. अंजली ने कहा- वीर देश के मारे जा रहे कैसे खुशी मनाऊं मैं. अरुण हरलीवाल ने कहा- बहरो को भी पड़े सुनाई ऐसा अपना गीत है. दुश्मन को भी मीत बना ले ऐसी अपनी प्रीत है. इनके अलावा रेणु गुप्ता, डॉ सुल्तान अहमद, नन्द किशोर सिंह, मुरारी प्रसाद श्रीवास्तव, रामावतार सिंह आदि ने भी कविताएं पढ़ीं.
मानपुर.कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला में हुए 44 सीआरपीएफ जवानों की मौत पर रविवार को गांधी नगर व भोरे गांव से एक विशाल जन समूह कैंडील मार्च निकाला. भोरे गांव के युवक युवतियां कैंडील मार्च निकला जो भोरे मोड़, मलासा होते हुए बदरा बाजार पहुंचा व एकत्रित समूह के लोगों ने आत्मा शांति के लिए दो मिनट की मौन सभा की.
इधर,गांधी नगर और रेवरटोली के युवक युवतियां कैंडील मार्च मुहल्ले से निकाला जो मुफस्सिल मोड़ पहुंचा. आक्रोशित जनता पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये. इस बात कि जानकारी भाजपा नेता नरेंद्र सिंह ने दी.
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन :गया. अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन की बैठक गांधी मंडप में हुई.शहीदों की याद में कैंडल जला कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र दूबे ने कहा कि इस वक्त देश के सभी राजनीतिक दलों को एक हो कर काम करना होगा. तभी देश मजबूत रहेगा.बैठक में विजय कुमार,डाॅ रामपरेखा सिंह,सत्येंद्र ठाकुर,अभिषेक मिश्र,राजेश मालाकार,डब्लू कुमार व अन्य मौजूद थे.
राजद ने पाक के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका : गया. राजद तकनीकी प्रकोष्ठ के सदस्यों ने रविवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंका.पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अमीर सोहैल,युवा राजद के महासचिव शैलेश यादव,जिला महानगर के महासचिव खालिद, फैज, सैफ ने सैनिकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने व बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्था देने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement