21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : वीर सपूतों के सम्मान में भर आयीं आंखें

गया : नगर प्रखंड के बिशुनगंज के लोगों ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए भारत के वीर सपूतों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर बिशुनगंज के व्यवसायियों व 20 गांवों के युवकों, ग्रामीणों के द्वारा बिशुनगंज बाजार से चार किलोमीटर दूर एटी गेट सियारी गांव तक तिरंगा झंडा के साथ तिरंगा यात्रा […]

गया : नगर प्रखंड के बिशुनगंज के लोगों ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए भारत के वीर सपूतों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर बिशुनगंज के व्यवसायियों व 20 गांवों के युवकों, ग्रामीणों के द्वारा बिशुनगंज बाजार से चार किलोमीटर दूर एटी गेट सियारी गांव तक तिरंगा झंडा के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इस मौके पर नरेश चौधरी, रंजीत कुशवाहा, सिकंदर कुमार, अरविंद मौर्य, रंजन कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे. वहीं, नगर प्रखंड जदयू के प्रधान कार्यालय शेरपुर से गोल्डन क्लब शेरपुर के द्वारा कैंडल मार्च निकाल कर ग्रामीण इलाके में लालगंज व दूर्वे सहित अन्य गांवों में भ्रमण किया.

इस दौरान हरिओम पटेल, श्याम बिहारी पटेल, पंकज गुप्ता, पवन यादव, विक्की यादव, संटू कुमार, विशाल पटेल, सहित गोल्डन क्लब के तमाम युवा, बच्चे व कार्यकर्ता मौजूद थे. वहीं, नगर प्रखंड के रसलपुर पंचायत के लोगों ने भी शहीदों को कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी. बताया जाता है कि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक पब्लिक का गुस्सा देखा गया. वहीं, शहर के वागेश्वरी रोड स्थित डॉ बीआर अांबेडकर शिक्षण संस्थान के बैनर तले संस्थान के अध्यक्ष रंजन कुमार के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं, सदस्यों व मुहल्ला वासियों के द्वारा शांतिपूर्वक कैंडल मार्च निकाला गया.

कैंडल मार्च संस्थान के प्रधान कार्यालय वागेश्वरी रोड से होते हुए पहास्वर मोड पर जाकर समाप्त हुआ. इस मौके पर अध्यक्ष रंजन कुमार, प्रधानाध्यापक शुभम कुमार, सलाहकार अजय कुमार, शिक्षक निरंजन कुमार, अमित कुमार, पूनम कुमारी, कुमारी प्रियंका, विक्की कुमार, सूरज कुमार, विश्वजीत कुमार आदि सैकड़ों छात्र-छात्राएं सदस्य व मुहल्ले के लोग मौजूद थे.

बेलागंज : पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय जवानों की शहादत को लेकर बेलागंज, चाकंद, चाकंद स्टेशन के बाजारों सहित तमाम क्षेत्रीय बाजारों की दुकानें स्वतः बंद रहीं. बंद में शामिल युवाओं ने हाथों में पाकिस्तान मुर्दाबाद, इमरान खान और आतंकी सरगना अजहर मसूद मुर्दाबाद, पाकिस्तान से बदला लो के स्लोगन लिखी तख्तियों के साथ पूरे बाजार में भ्रमण किया. . टनकुप्पा प्रतिनिधि के अनुसार, पुलवामा में सैनिकों पर हुए आंतकी हमले में शहीद सैनिकों की याद में और पाकिस्तान के नापाक इरादों को चकनाचूर करने को लेकर प्रखंड के हर एक लोगो में उबाल देखा गया.

वहीं, स्कूली बच्चों ने शहीद सैनिकों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, तिरंगा यात्रा भी निकाला गया. फतेहपुर प्रतिनिधि के अनुसार, फतेहपुर में भी शहीद सीआरपीएफ जवानों के लिए अपने अपने तरीके से श्रद्धांजलि दी गयी. स्कूल के बच्चों ने भी तिरंगा लेकर कई इलाकों में भ्रमण किया. पोवा, मायापुर, गुरपा, पहाड़पुर,फतेहपुर, डुमरीचट्टी, जम्हेता, करियादपुर , गोपीमोड़ के बाजार सुबह से ही बंद थे. वहीं, कई जगहों पर युवा टोली, दुकानदार संघ. शनिवार को भी झंडा चौक पर शहीद जवानों की याद में कैंडल जलाया गया. परैया प्रतिनिधि के अनुसार, आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ के जवानों के लिए प्रखंड के नौजवान, बच्चे, महिलाओं के अलावा हर तबके के ग्रामीण आक्रोशित दिखे.

परैया विकास संघर्ष मोर्चा के संयोजक राजीव रंजन व अध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकाला गया. बीडीओ अरुण कुमार निराला, थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार, पीएनबी शाखा प्रबंधक पूजा कुमारी, जीविका बीपीएम सनोज कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे. वहीं, शहीदों के परिजनों के प्रति भी सभी ने शोक संवेदना व्यक्त की. आक्रोश जुलूस में शामिल आवासीय इंडियन एकेडमी, विद्या इंटरनेशनल स्कूल, किड्स प्ले स्कूल, पर्षद मध्य विद्यालय, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय, अशोक मध्य व उच्च विद्यालय, एसडी कॉलेज परैया के शिक्षक व छात्रों ने कैंडल जला कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

कैंडल मार्च में शामिल होने आये औरंगाबाद संसद सुशील कुमार सिंह ने शहीदों को पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. . गुरुआ प्रतिनिधि के अनुसार,प्रखंड क्षेत्र के बुद्धिजीवियों सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आये लोगों ने शाम में कैंडल जला कर व दो मिनट का मौन रख कर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया.

कैंडल मार्च में शामिल राजद नेता सह बांकेबाजार के जिला पर्षद सदस्य कौशल कुमार वर्मा, कांग्रेस नेता गिरेंद्र कुमार, जद यू युवा नेता अनुज कुमार, विनय कुमार, राजेश कुमार, निरंजन कुमार, डाॅ सुनील कुमार, बसपा नेता राघवेंद्र नारायण यादव सहित अन्य लोग शामिल थे.

डुमरिया प्रतिनिधि के अनुसार, आतंकी हमले में शहीद वीर सपूतों के सम्मान में डुमरिया में विभिन्न संगठनों के द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया व पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला जलाया गया.कैंडल मार्च में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष संजीव पाठक, राजद के नौशाद खान, कौमी इत्तेहाद मोर्चा के संजोजक सब्लू खान, रोशन मांझी, रविन्द्र नाथ रवि सहित अन्य लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें