जमशेदपुर : जमशेदपुर सहित आसपास के इलाकों में पिछले 24 घंटे में 15.6 मिली मीटर बारिश हुई. मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिनों तक सुबह में धुंध व कोहरा छाया रहेगा. तापमान में वृद्धि के आसार हैं.
शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे रहा. अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री रहा. हवा में आर्द्रता की मात्रा अधिकतम 84 फीसद रही. न्यूनतम 61 फीसदी रिकाॅर्ड की गयी.