10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : रिम्स में लालू से मिले तेजस्वी यादव और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की

बालिका गृह कांड में बड़े खुलासे अभी हैं बाकी रांची : रिम्स के पेईंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव से शनिवार को उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने मुलाकात की. मुलाकात के बाद पटना जाने के क्रम में रिम्स में पत्रकारों से उन्होंने कहा कि पिता काे नजदीक से देखकर […]

बालिका गृह कांड में बड़े खुलासे अभी हैं बाकी
रांची : रिम्स के पेईंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव से शनिवार को उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने मुलाकात की.
मुलाकात के बाद पटना जाने के क्रम में रिम्स में पत्रकारों से उन्होंने कहा कि पिता काे नजदीक से देखकर शांति मिलती है. पारिवारिक बातों को सार्वजनिक नहीं किया जाता है. बालिका गृहकांड सीबीआई के हाथों में सौंपे जाने पर कहा कि इस मामले में बड़ा खुलासा होना बाकी है.
नाबालिग बच्चियों से वहां दरिंदगी हुई है. जांच में अब परत-दर-परत पूरा मामला खुलता जा रहा है. गवाही देनेवाली बच्ची का गायब होना भी सवाल खड़े करता है. सीबीआई केस को कमजोर करने में लगी है, इसलिए बिहार से बाहर के कोर्ट में मामले की सुनवाई होनी चाहिए.
महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर तेजस्वी ने कहा कि रविवार या सोमवार को इसकी औपचारिक घोषणा कर दी जायेगी. कश्मीर में जवानों के शहीद होने के मामले में तेजस्वी ने कहा कि सैनिकों को छूट देनी चाहिए और उन्हें अपने स्तर से मामले को निबटने देना चाहिए.
लालू से मिले बंधु तिर्की अौर शालिनी मिश्रा : लालू प्रसाद से शनिवार को बंधु तिर्की व शालिनी मिश्रा ने भी मुलाकात की. बंधु तिर्की ने कहा कि वे लालू यादव के स्वास्थ्य का हाल जानने आये थे. उनसे किसी तरह की राजनीतिक बातें नहीं हुई. वहीं मोतिहारी से सीपीआई के पूर्व सांसद कमला मिश्रा मधुकर की बेटी शालिनी मिश्रा ने लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. शालिनी मिश्रा ने कहा कि लालू प्रसाद की तबीयत अब ठीक है. जल्द ही लालू यादव को जमानत मिल जायेगी.
लालू की तबियत में सुधार : रिम्स में लालू प्रसाद यादव की तबियत में सुधार हुआ है. इलाज कर रहे डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि उनका ब्लड प्रेशर और शुगर सामान्य है. इंसुलिन का डोज बीच-बीच में घटाया-बढ़ाया जा रहा है.
इधर, चारा घोटाले मामले में आइओ की गवाही दर्ज
रांची : सीबीआई के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में लालू प्रसाद से जुड़े चारा घोटाले (आरसी 47ए/96) के सबसे बड़े मामले में शनिवार को अनुसंधानकर्ता (आइओ) केएम वरकी की गवाही समाप्त हुई़ इस दौरान केएम वरकी से ट्रायल फेस कर रहे नौ अारोपियों के अधिवक्ता ने प्रति परीक्षण किया. आइओ की गवाही के साथ ही सीबीआइ की ओर से 562वीं गवाही पूरी हुई. मामला डोरंडा कोषागार से लगभग 139 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़ा है. इसमें आइओ केएम वरकी ने 108 आरोपियों के खिलाफ जांच पूरी करते हुए कोर्ट को आरोप पत्र सौंपा था. मामले की अगली सुनवाई अब 19 फरवरी को हाेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें