मेराल : मेराल थाना क्षेत्र के पड़वा गांव निवासी शंभू चंद्रवंशी के पुत्र विवेक चंद्रवंशी का निधन कर्नाटक के मैसूर में हो गया है़. वह वहां टीवीएस कंपनी में कार्यरत था़. घटना की जानकारी मिलने के बाद पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह वहां पहुंचे और शोकसंतत परिवार को सांत्वना दी़.
श्री सिंह ने कहा कि मेराल प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज तिवारी से बात कर वे विवेक चंद्रवंशी की पत्नी रीना देवी को विधवा पेंशन सहित अन्य सरकारी लाभ दिलाने का प्रयास करेंगे़. इस अवसर पर लालबाबू सिंह, सतीश सिंह, राजद के वरीय नेता सुरेश गुप्ता, मोटूर यादव, सरवन चंद्रवंशी, लाली राम, ब्रज भूषण चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे़.