औरंगाबाद : औरंगाबाद-गया जिले की सीमा पर आमस थाना क्षेत्र के नौगढ़ गांव के समीप हुई भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गयी. मृतक औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के लबदना गांव के रहनेवाले थे.
यह भी पढ़ें : शहीदों पर आत्तिजनक टिप्पणी करनेवाले युवक पर देशद्रोह का मामला दर्ज करने को लेकर सड़क जाम …VIDEO
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सच्चितानंद सिंह पत्नी शीला देवी, चचेरे भाई चंचल सिंह, चंचल की पत्नी माया देवी, पुत्र यीशु कुमार के साथ लबदना गांव से बोकारो स्विफ्ट डिजायर कार से जा रहे थे. जैसे ही आमस थाना क्षेत्र के नौगढ़ गांव के समीप पहुंचे कि सड़क पर खड़े ट्रक में जाकर जोरदार टक्कर मार दी. दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सवार सभी लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी.
यह भी पढ़ें : हादसे में तुर्की निवासी जवान निरंजन का जबड़ा फटा, अस्पताल में भर्ती, अस्पताल पहुंचकर गृह मंत्री ने जाना हाल
यह भी पढ़ें : पटना पहुंचा शहीदों के पार्थिव शरीर, CM नीतीश ने दी श्रद्धांजलि, ‘भारत माता की जय’ के लगे नारे
घटना की सूचना मिलने के बाद लबदना गांव में चीख-पुकार मच गया है. पता चला है कि सभी लोग अपने परिवार के सतीश सिंह की बेटी के शादी समारोह में शामिल होने के बाद लबदना गांव आये हुए थे. शादी समारोह खत्म होने के बाद वे बोकारो जा रहे थे. लेकिन, जिले की सीमा पर हादसा हो गया. इधर, आमस पुलिस ने शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए गया मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया है.
यह भी पढ़ें : STF की बड़ी कार्रवाई : पोखरामा हत्याकांड के गवाह की हत्या करने आये चार अपराधी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें :औरंगाबाद में भीषण सड़क हादसा, शादी समारोह से बोकारो लौट रहे एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत