पटना: फुलवारीशरीफ के न्यू सेंट्रल पब्लिक स्कूल में पांचवें क्लास (11) की मासूम छात्रा से स्कूल के प्रिसिंपल राज सिंघानिया उर्फ अरविंद ने ही दुष्कर्म किया था. सूत्रों के अनुसार इसकी पुष्टि छात्रा के गर्भ में पल रहे भ्रुण की डीएनए जांच और प्रिंसिपल के डीएनए की जांच से हो गयी है. डीएनए जांच रिपोर्ट में दोनों ही समान पाये गये हैं.
अब इस मामले में प्रिंसिपल के खिलाफ पुलिस को पुख्ता साक्ष्य मिल चुका है और उसे सजा दिलाने में काफी मदद मिलेगी. गौरतलब है कि 19 सितंबर को प्रिंसिपल को महिला थाना पुलिस ने मासूम के परिजनों की शिकायत पर गिरफ्तार किया था. परिजनों ने यह जानकारी दी थी कि उनकी बच्ची के साथ प्रिंसिपल कई दिनों से दुष्कर्म कर रहा था. उन्हें इस बात की जानकारी छात्रा के मेडिकल जांच कराने के बाद हुई. जांच में छात्रा के गर्भवती होने की जानकारी मिली. बाद में छात्रा का गर्भपात न्यायालय के आदेश के बाद कराया गया था.