Advertisement
पटना : जमुई लोकसभा सीट पर उम्मीदवार वही, पर बदल जायेगा दल
पटना : जमुई लोकसभा की सीट पर इस बार भी स्थानीय व बनाम बाहरी का मुद्दा छाया रहेगा़ पिछली बार की तुलना में इस बार जमुई सुरक्षित सीट पर राजनीतिक समीकरण बदल गये हैं. जदयू अब एनडीए के साथ खड़ा है, वहीं रालोसपा एनडीए के कुनबे से बाहर निकलकर महागठबंधन के साथ है. जमुई के […]
पटना : जमुई लोकसभा की सीट पर इस बार भी स्थानीय व बनाम बाहरी का मुद्दा छाया रहेगा़ पिछली बार की तुलना में इस बार जमुई सुरक्षित सीट पर राजनीतिक समीकरण बदल गये हैं. जदयू अब एनडीए के साथ खड़ा है, वहीं रालोसपा एनडीए के कुनबे से बाहर निकलकर महागठबंधन के साथ है.
जमुई के स्थानीय नेताओं की शिकायत रही है कि यहां से बाहरी उम्मीदवार चुनाव लड़ने आ जाते हैं. पिछले चुनाव में लोजपा के चिराग पासवान और जदयू से उदय नारायण चौधरी यहां उम्मीदवार थे. चिराग पासवान की उम्मीदवारी पर इस बार भी सवाल नहीं है. इस बार उदय नारायण चौधरी जदयू से बाहर हो चुके हैं. उदय नारायण चौधरी को उम्मीदवार बनाये जाने के लिए शरद यादव की कोशिश है. रालोसपा के भूदेव चौधरी भी महागठबंधन से इस बार टिकट के दावेदार हैं.
2014 में राजद ने स्थानीय सुधांशु शेखर भास्कर को उम्मीदवार बनाया था. कांग्रेस से सिकंदरा सुरक्षित विधानसभा के वर्तमान विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी भी इस सीट पर अपना दावेदारी पेश करने में लगे हैं. चुनावी मानचित्र में जमुई लोकसभा का अस्तित्व पहली बार 2009 के परिसीमन के बाद उभर कर आया. 2009 के चुनाव में जदयू के भूदेव चौधरी यहां से सांसद निर्वाचित हुए थे.
पिछले चुनाव में सांसद चुने गये थे चिराग पासवान
2014 के चुनाव में लोजपा-भाजपा गठबंधन से चिराग पासवान विजयी हुए थे. चिराग को 285354 मत प्राप्त हुए थे. राजद उम्मीदवार सुधांशु शेखर भास्कर को 199407 मत तथा जदयू उम्मीदवार उदय नारायण चौधरी को 198599 मत प्राप्त हुए थे. एनडीए भले ही यहां विकास को चुनावी मुद्दा बनाना चाहता हो, पर किसी भी गठबंधन की जीत के लिए जातियों की गोलबंदी अहम भूमिका निभायेगी.
इस सीट में शामिल हैं ये विधानसभा क्षेत्र
मुंगेर और बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों को जोड़ कर जमुई सीट का भौगोलिक दायरा बनाया गया. इस क्षेत्र में तारापुर, शेखपुरा, सिकंदरा, जमुई, झाझा और चकाई विधानसभा क्षेत्र शामिल किये गये हैं. यहां 14 लाख से अधिक मतदाता हैं. इसमें साढ़े छह लाख के आसपास महिला और साढ़े सात लाख के आसपास पुरुष मतदाता हैं. साथ ही इस बार नये मतदाता भी जुड़े हैं, जो पहली बार वोट करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement