22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलवामा CRPF हमला: सेना के आवागमन के दौरान आम ट्रैफ़िक रोका जाएगा- राजनाथ सिंह

<p>भारत प्रशासित कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ़ क़ाफ़िले पर हमले के बाद शुक्रवार को श्रीनगर के दौरे पर गए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस की है. </p><p>हमले में मारे गए जवानों को श्रद्धांजलि देने और उनके पार्थिव शरीर को कंधा देने के बाद राजनाथ ने कहा कि उन्होंने सभी राज्य सरकारों से पीड़ित […]

<p>भारत प्रशासित कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ़ क़ाफ़िले पर हमले के बाद शुक्रवार को श्रीनगर के दौरे पर गए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस की है. </p><p>हमले में मारे गए जवानों को श्रद्धांजलि देने और उनके पार्थिव शरीर को कंधा देने के बाद राजनाथ ने कहा कि उन्होंने सभी राज्य सरकारों से पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करने को कहा है. </p><p>उन्होंने कहा, &quot;सभी बड़े अधिकारियों के साथ मुलाक़ात के बाद उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. हमारे सुरक्षाबलों का हौसला पूरी तरह बुलंद है और आतंकवाद के ख़िलाफ़ निर्णायक लड़ाई जो हम लड़ रहे हैं उसमें हमें सफलता मिलेगी. पूरा देश हमारे साथ खड़ा है.&quot;</p><p>जम्मू-कश्मीर की जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सीमापार से आतंक फैलाने वाली ताक़तों को कामयाब नहीं होने देंगे.</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-47248849">पुलवामा CRPF हमला: पाकिस्तानी मीडिया क्या कह रहा है</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-47253483">पुलवामा CRPF हमलाः ‘शबाना-जावेद ने पाकिस्तान का दौरा रद्द किया'</a></li> </ul><h1>’पाकिस्तान से पैसा लेने वाले लोग मौजूद'</h1><p>राजनाथ का कहना था कि सीमापार के चरमपंथी संगठन और आईएसआई से इन लोगों की सांठगांठ है और ऐसे लोग जम्मू-कश्मीर की जनता के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.</p><p>भारत प्रशासित कश्मीर के अलगाववादियों का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, &quot;पाकिस्तान और आईएसआई से पैसा लेने वाले भी कुछ तत्व यहां मौजूद हैं. पाकिस्तान और आईएसआई से पैसा लेने वाले लोगों को मिली सुरक्षा की समीक्षा होनी चाहिए.&quot; </p><p>गृह मंत्री ने यह भी बताया कि जम्मू-कश्मीर में बड़े क़ाफ़िले के जाने के दौरान आम लोगों का ट्रैफ़िक रोका जाएगा.</p><p>उन्होंने कहा, &quot;सीआरपीएफ़ क़ाफ़िले पर जिस तरह से फ़िदायीन हमला हुआ है उसे देखते हुए यह फ़ैसला हुआ है कि बड़े क़ाफ़िले के जाने के दौरान आम लोगों का ट्रैफ़िक थोड़े समय के लिए रोका जाएगा. आम लोगों को थोड़ी देर के लिए असुविधा हो सकती है उसके लिए हम माफ़ी चाहेंगे.&quot;</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/social-47246686">पुलवामा हमला: सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का ​गुस्सा </a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-47249710">पुलवामा हमले का मज़ाक़ उड़ाने वाला AMU छात्र निलंबित</a></li> </ul><h1>’माहौल बिगाड़ने वालों से सख़्ती से निपटा जाएगा'</h1><p>राजनाथ ने इसके अलावा लोगों से शांति की अपील की. उन्होंने कहा कि इस मौक़े पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जाएगी, ऐसी कोशिश करने वालों से पूरी सख़्ती से निपटा जाएगा.</p><p>इसके अलावा राजनाथ ने श्रीनगर में भर्ती घायल सीआरपीएफ़ जवानों से मुलाक़ात की और उनके स्वास्थ्य का हाल जाना.</p><p>वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जवानों को सड़क के रास्ते की जगह ट्रेन से ले जाने की सलाह दी है.</p><p><a href="https://twitter.com/OmarAbdullah/status/1096381696440713216">https://twitter.com/OmarAbdullah/status/1096381696440713216</a></p><p>उन्होंने ट्वीट किया, &quot;सर, बनिहाल और बारामूला के बीच सुरक्षाबलों को ले जाने के लिए ख़ास चार्टर्ड ट्रेन क्यों नहीं इस्तेमाल हो सकती है? बिना रुके नॉन स्टॉप हाई स्पीड ट्रेन जवानों को ले जाने में सक्षम है और यह सड़क के काफ़िले से अधिक सुरक्षित है. साथ ही हाइवे आम लोगों के ट्रैफ़िक के लिए उपलब्ध रहेंगे.&quot;</p><p><strong>ये भी पढ़ें</strong><strong>:</strong></p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-47252590">पुलवामा CRPF हमला: अवधेश तीन दिन पहले ही रवाना हुए थे श्रीनगर </a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-47249433">वो चरमपंथी जिसने CRPF के काफ़िले पर हमला किया</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-47250905">पुलवामा CRPF हमला: जम्मू में हिंसा के बाद कर्फ़्यू, सेना तैनात</a></li> </ul><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए</strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं.हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब </a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें