17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में कई जगहों पर बर्ड फ्लू फैलने का संदेह, हजारो मुर्गा को मारकर किया गया दफन

प्रतिनिधि, मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के फाजिल खुटहरी में बर्ड फ्लू को लेकर केंद्रीय टीम ने शुक्रवार को भी मुर्गा-मुर्गी को दफनाने का कार्य किया. एक्यूसीएस कोलकता के डॉ डी विश्वास की अगुआई में सुखाड़ी, बरारी, शोभापुर, खुटहरी में करीब एक सौ मुर्गा को मारकर जमींदोज किया गया. वहीं गुरुवार को मेघचातर के पॉल्ट्री फार्म के […]

प्रतिनिधि, मेहरमा

प्रखंड क्षेत्र के फाजिल खुटहरी में बर्ड फ्लू को लेकर केंद्रीय टीम ने शुक्रवार को भी मुर्गा-मुर्गी को दफनाने का कार्य किया. एक्यूसीएस कोलकता के डॉ डी विश्वास की अगुआई में सुखाड़ी, बरारी, शोभापुर, खुटहरी में करीब एक सौ मुर्गा को मारकर जमींदोज किया गया. वहीं गुरुवार को मेघचातर के पॉल्ट्री फार्म के अलावा जहां भी मुर्गा पालन हो रहा था उस जगह पर दवाई का छिड़काव किया गया.

गड्ढे के ऊपर ब्लीचिंग पाउडर व चुना का छिड़काव किया गया. टीम को क्षेत्र में जाने से पूर्व प्रखंड के पंचायत समिति सभागार में डॉ विश्वास ने बीडीओ, सीओ सहित डॉक्टरों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि सभी गांव में जाकर मुर्गा को मारने के पूर्व ग्रामीणों के साथ बैठक कर इस बीमारी के बारे में पता बताएं. इससे होने वाले हानि के बारे में जानकारी दें.

एक टीम जहां मुर्गा गाड़ा गया है वहां दवाई का छिड़काव करें. मुर्गा फॉर्म के बर्तन को अच्छी तरह साफ कर उसे सूखने दें. तभी मुर्गा फॉर्म में बर्तन को रखें. जिस जगह पर मुर्गा गाड़ा गया है उसके चारों तरफ घेराव करें. ताकि छह महीने तक कोई व्यक्ति उसके पास न जाये.

फार्म वाले को दिया गया मुआवजा

मेघचातर गांव में टीम ने एक मुर्गा फॉर्म के करीब 4100 मुर्गा को मारा गया. फॉर्म वाले के पक्ष में सारे ग्रामीण एकत्रित हो गये. कहने लगे कि जब तक इसका मुआवजा नहीं मिल जाता है तब तक आपलोग यहां पर बैठे रहें. इसकी जानकारी टीम ने बीडीओ सुरेंद्र उरांव को दी. बीडीओ महगामा एसडीओ बंका राम के साथ गांव पहुंचकर फॉर्म वाले को पैसे दिये.

मौके पर डॉ आलोक कुमार सिंह, डॉ स्वप्न रजक, डॉ मृत्युंजय कुमार, डॉ उमाकांत सिंह, डॉ मो आशिफ अहमद, डॉ बालेश्वर निराला, डॉ चंद्रिका प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें