- लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा पदाधिकारियों में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ने भरा जोश
- पार्टी कार्यक्रमों में जनभागीदारी बढ़ाने का निर्देश दिया
- 26 फरवरी को कमल दीपावली उत्सव मनाया जायेगा
Advertisement
रांची : जनता के बीच फिर मोदी सरकार के नारे के साथ जायें : रामलाल
लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा पदाधिकारियों में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ने भरा जोश पार्टी कार्यक्रमों में जनभागीदारी बढ़ाने का निर्देश दिया 26 फरवरी को कमल दीपावली उत्सव मनाया जायेगा रांची : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों में जोश भरा. कहा कि […]
रांची : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों में जोश भरा.
कहा कि आजादी के बाद जितने काम धरातल पर उतरे हैं, उतने पहले कभी नहीं हुए. भाजपा कार्यकर्ताओं के पास सरकार की उपलब्धियों की कोई कमी नहीं है. पहले भी गठबंधन बना कर चुनाव लड़ा गया है, लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ा है. ऐसे में पदाधिकारी व कार्यकर्ता फिर एक बार मोदी सरकार के नारे के साथ जनता के बीच जायें. उन्होंने कहा कि चौकीदार प्योर है.
बैठक के दौरान उन्होंने इसको लेकर नारा भी लगवाया. लगभग दो घंटे चली बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ने पार्टी की ओर से तय किये गये कार्यक्रमों की समीक्षा की. साथ ही पार्टी कार्यक्रमों में जनभागीदारी बढ़ाने का निर्देश दिया.
गांव-गांव में लगायें चौपाल : रामलाल ने पार्टी के सातों मोर्चा को निर्देश दिया कि गांव-गांव में चौपाल लगायें. इसमें लोगों को नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा किये गये जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दें. समुदाय विशेष के साथ बैठक कर कार्य योजना बनायें, ताकि पार्टी का संदेश जन-जन तक पहुंचे.
उत्सव के रूप में मनायें पार्टी के कार्यक्रम
उन्होंने पदाधिकारियों को पार्टी का कार्यक्रम उत्सव के रूप में मनाने व जन भागीदारी बढ़ाने का निर्देश दिया. कहा कि मेरा परिवार, भाजपा परिवार को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है. लोगों में नरेंद्र मोदी के प्रति भरोसा बढ़ा है. दो मार्च तक चलने वाले इस अभियान को और गति दें.
दो मार्च को निकाली जायेगी मोटरसाइकिल रैली
उन्होंने कहा कि दो मार्च को पूरे देश में कमल संदेश कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसके तहत सभी विधानसभाओं में मोटरसाइकिल रैली निकाली जायेगी. 26 फरवरी को कमल दीपावली उत्सव मनाया जा रहा है. इसमें केंद्र व राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के यहां दीया जलायें. उनके घरों में रंगोली बनायी जाये.
28 मार्च को प्रधानमंत्री प्रखंड स्तर पर बूथ कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे. मन की बात कार्यक्रम के तहत लोगों के मिल रहे सुझाव को संकल्प पत्र में शामिल किया जायेगा. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह के अलावा प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, विभिन्न मोर्चा के अध्यक्ष, लोकसभा प्रभारी व विस्तारक प्रभारी मौजूद थे. इसके बाद रामलाल ने विस्तारकों के साथ बैठक की.
शाह व मोदी के कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा
राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ने 16 फरवरी को गोड्डा में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व 17 फरवरी को हजारीबाग में आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों की तैयारी की समीक्षा की. साथ ही कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement