कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले के गाइघाटा थानांतर्गत गोयालबथान इलाके में भाई ने ही अपने चचेरे बड़े भाई की हत्या कर दी. मृतक का नाम विश्वजीत वैद्य बताया गया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी शुभोजीत वैद्य को गिरफ्तार किया है.
सूत्रों के मुताबिक, विश्वजीत बुधवार को गाय के खाने के लिए बिचाली खरीद कर लाया था, जबकि शुभोजीत के परिवारवालों का आरोप है कि वह, उनकी रखी बिचाली को चुरा कर लाया था, जिसे लेकर बुधवार देर शाम दोनों परिवारों के बीच विवाद हो गया.
इधर, विवाद की खबर सुनते ही घर लौटने के बाद विश्वजीत को शुभजीत के घरवाले पीट रहे थे, तभी शुभजीत धारदार हथियार लेकर पहुंचा और उस पर हमला कर दिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद से ही उसके परिवार के बाकी सदस्य फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.