बिन्नागुड़ी/नागराकाटा : भूटान से सटे सीमावर्ती क्षेत्र के गराकाटा थाना अंतर्गत जीटी चाय बागान में एसएसबी कैंप के पास कम्यूनिटी कम्युनिटी हॉल में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसके बाद एक रैली भी निकाली गई. प्रधानमंत्री की ओर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर पूरे देश में जगह-जगह सामाजिक संस्थाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन के अलावे जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाता है.
Advertisement
बिन्नागुड़ी/नागराकाटा : जागरूकता के लिए एसएसबी के सहयोग से निकली रैली
बिन्नागुड़ी/नागराकाटा : भूटान से सटे सीमावर्ती क्षेत्र के गराकाटा थाना अंतर्गत जीटी चाय बागान में एसएसबी कैंप के पास कम्यूनिटी कम्युनिटी हॉल में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसके बाद एक रैली भी निकाली गई. प्रधानमंत्री की ओर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर पूरे देश में जगह-जगह सामाजिक संस्थाओं द्वारा […]
इसी क्रम में बानरहाट सामाजिक संगठन इंस्ट्यूटीट ऑफ़ टेक्निकल इनफार्मेशन एंड कंप्यूटर एजुकेशन ट्रस्ट की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें एसएसबी के अधिकारियों ने भी भाग लिया. यह कार्यक्रम आईटीआई कंप्यूटर एजुकेशन ट्रस्ट के सेक्रेट्री सुनील प्रसाद गुप्ता, एरिया डेवलपमेंट ऑफिसर राजेश ग्वाला, प्रोग्राम ऑर्गेनाइजर अमित विश्वकर्मा के माध्यम से आयोजित हुयी. इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथियों ने बेटियों के भविष्य और देश की तरक्की में योगदान को लेकर विशेष कार्यशाला के दौरान बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर वक्तव्य दिये.
इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर समाजसेवी पत्रकार रमन कुमार झा, पार्थो भाद्री (जीटी टी गार्डन), परशुराम सर, सब इंस्पेक्टर एसएसबी अतुल तालुकदार, बबीता कछुआ चंपागुड़ी ग्राम पंचायत प्रधान तथा उप प्रधान मिंता मिंज, एसएसबी के असिस्टेंट इंस्पेक्टर नौरंगा सरकार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे. कम्युनिटी हॉल में कार्यशाला के दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य आदि प्रस्तुत किये. जिससे सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement