12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के एक लाख 72 हजार किसान होंगे लाभान्वित

पांच एकड़ तक भूमिवाले रैयत किसानों को मिलेगा योजना का लाभ. 24 फरवरी को योजना का होगा शुभारंभ. 20 तक सर्वे करने का निर्देश. गुमला : गुमला जिले के एक लाख 72 हजार किसानों को प्रधानमंत्री किसान निधि योजना का लाभ मिलेगा. योजना के अंतर्गत किसानों को प्रत्येक साल बैंक खाता के माध्यम से छह […]

पांच एकड़ तक भूमिवाले रैयत किसानों को मिलेगा योजना का लाभ.

24 फरवरी को योजना का होगा शुभारंभ. 20 तक सर्वे करने का निर्देश.

गुमला : गुमला जिले के एक लाख 72 हजार किसानों को प्रधानमंत्री किसान निधि योजना का लाभ मिलेगा. योजना के अंतर्गत किसानों को प्रत्येक साल बैंक खाता के माध्यम से छह हजार रुपये मिलेंगे. छह हजार रुपये की यह राशि तीन किस्त में मिलेगी. प्रति किस्त दो हजार रुपये मिलेगा. सरकार की ओर से किसानों को यह राशि किसानी के क्षेत्र में प्रोत्साहन के लिए मिलेगी. योजना का शुभारंभ 24 फरवरी 2019 को होगा. किसानों के लिए सरकार की यह एक नयी योजना है.

योजना का लाभ सही किसानों तक पहुंचाने के लिए गुरुवार को उपायुक्त शशि रंजन ने विकास भवन के सभागार में संबंधित विभागों के पदाधिकारियों सहित जिले के सभी बीडीओ-सीओ के साथ बैठक की. बैठक में उपायुक्त ने योजना के बारे में जानकारी दी. बताया कि योजना का शुभारंभ 24 फरवरी 2019 को होना है, इसलिए 20 फरवरी तक जिले के शत प्रतिशत किसानों का सर्वे सुनिश्चित करें. चूंकि योजना का लाभुक सिर्फ वैसे किसानों को ही बनाना है, जिनके पास पांच एकड़ तक भूमि है, इसलिए लघु व सीमांत कृषकों के मानकों एवं योग्यता के अनुरूप पारदर्शी रूप से रैयत लाभुकों का चयन करें.

रैयत लाभुकों की सूची तैयार करने के बाद पंचायत से सत्यापन करें. भुगतान संबंधी विवरणी भी तैयार करें और वेबसाइट पर अपलोड करें. 20 फरवरी तक हर हाल में सभी कार्यों को पूरा करें. उपायुक्त ने रैयत किसानों के म्यूटेशन के लिए कैंप लगाने का भी निर्देश दिया. कहा कि कैंप लगा कर रैयत किसानों के भूमि का म्यूटेशन सुनिश्चित करें.

लाभुक रैयत किसान की भूमि का भू-अभिलेख से मिलान जरूर करें. यह भी देखें कि रैयत किसान का नाम पंजी टू में दर्ज हो. बैठक में अपर समाहर्ता एएस कच्छप, आइटीडीए निदेशक कृष्ण किशोर, जिला कृषि पदाधिकारी डॉ रमेशचंद्र सिन्हा, नैप निदेशक नयनतारा केरकेट्टा, एलडीएम एस साय, एनआइसी पदाधिकारी हरेंद्र सिंह सहित सभी अनुमंडल पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें