कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह सहित कई नेता लेंगे भाग
मेदिनीनगर : महागठबंधन में शामिल राजद, झाविमो, झामुमो के बाद शुक्रवार को कांग्रेस भी पलामू में अपना दमखम दिखायेगी. पार्टी द्वारा आयोजित देश बचाओ महारैली में कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह, सह प्रभारी उमंग सिंघार, प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सहित कई बड़े नेता भाग लेंगे. कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. रैली मेदिनीनगर के ऐतिहासिक शिवाजी मैदान में आहूत की गयी है.
कार्यक्रम के एक दिन पूर्व गुरुवार को परिसदन में पार्टी के बड़े नेताओं ने आपसी एकजुटता को दिखाते हुए संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में जहां भाजपा के खिलाफ हुंकार भरा, वही यह भी बताने की कोशिश की कांग्रेस में ऑल इज वेल है. प्रेस कांफ्रेंस में गंठबंधन की हेमंत सरकार में मंत्री रह चुके चंद्रशेखर दुबे और केएन त्रिपाठी ने कहा कि पलामू से जो संदेश निकलेगा, वह पूरे देश को प्रभावित करने का काम करेगा. झूठ व जनता को सब्जबाग दिखा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कार्य किया है, उससे जनता निराश है. इसलिए जुमलेबाज सरकार के विदाई की तैयारी शुरू हो गयी है. महारैली के माध्यम से कांग्रेस आम जनता को जागरूक कर रही है, ताकि वे भाजपा के झांसे में नहीं आये. क्योंकि आज देश व लोकतंत्र को बचाने की जरूरत है.
क्योंकि मोदी के राज में संवैधानिक संस्थाएं संकट में है. धोखा व धमकी के बुनियाद पर मोदी जी ने पांच वर्षों तक सरकार चलाया. अब धोखे व धमकी से निजात पाने का समय आ गया है. वादा खिलाफी करने वाली भाजपा सरकार उखाड़ फेंकने के लिए आम जनता गोलबंद हो चुकी है. इस मौके पर जोनल कॉर्डिनेटर भीम कुमार, पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा, जिलाध्यक्ष बिट्टू पाठक, श्यामनारायण सिंह, चंद्रशेखर शुक्ला, हृदयानंद मिश्रा, विजय चौब, रामाशीष पांडेय, सज्जाद खान, उमाशंकर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.