रामगढ़ : राष्ट्रीय ओबीसी मुक्ति मोर्चा झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष व अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के बयान की सराहना की है. कहा है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जल्द से जल्द पिछड़ों का आरक्षण झारखंड में 27 प्रतिशत करने पर बात कही है.
मुख्यमंत्री गुमला में आयोजित तेली महाजतरा के कार्यक्रम में कहा है कि झारखंड में पिछड़ों का आरक्षण 27 प्रतिशत करने को लेकर विधिवत प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने कहा है कि तेली जाति को जल्द से जल्द अनुसूचित जनजाति में शामिल करने का संवैधानिक प्रक्रिया जारी है. श्री साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस बयान की जितनी भी प्रशंसा एवं सराहना की जाये, वह कम है. मुख्यमंत्री संवैधानिक प्रक्रिया के तहत ठीक ढंग से पिछड़ों के हितों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. पूरे झारखंड में ओबीसी समाज मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ पूरी ताकत के साथ खड़ा है.