Advertisement
रांची : वारंटियों की गिरफ्तारी में लायें तेजी : एडीजी
रांची : सीआइडी एडीजी अजय कुमार सिंह ने मंगलवार को प्रदेश में फरार वारंटियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश संबंधित जिलों के एसएसपी और एसपी को दिया है. उन्होंने 19 फरवरी तक वारंटियों के संबंध में की गयी कार्रवाई से संबंधित रिपोर्ट सीआइडी मुख्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. श्री […]
रांची : सीआइडी एडीजी अजय कुमार सिंह ने मंगलवार को प्रदेश में फरार वारंटियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश संबंधित जिलों के एसएसपी और एसपी को दिया है.
उन्होंने 19 फरवरी तक वारंटियों के संबंध में की गयी कार्रवाई से संबंधित रिपोर्ट सीआइडी मुख्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. श्री सिंह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जिला और रेंज के पुलिस अफसरों से मुखातिब थे. जानकारी के मुताबिक समीक्षा के दौरान यह बात सामने आयी है कि पुलिस द्वारा तैयार वारंटियों की सूची में से 50 से 55 फीसदी वारंटियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.
जबकि कोर्ट से मिले वारंट के आधार पर गिरफ्तारी का प्रतिशत 22 से 25 फीसदी है. इसके पीछे एक बात यह सामने आयी कि वारंट विलंब से प्राप्त होने के कारण इस दिशा में कार्रवाई में अभी तेजी नहीं आ सकी है. सूत्रों के मुताबिक खूंटी और लातेहार जिले को संबंधित कोर्ट से अभी तक वारंट प्राप्त नहीं हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement