नयी दिल्ली : भारत और रूस के बीच कल देर शाम AK-203 असॉल्ट राइफलों की कंपनी लगाने को लेकर करार हुआ. केंद्र सरकार ने कल रूस के साथ करीब सात लाख 47 हजार कलाश्निकोव राइफलों के निर्माण का फैसला किया. इसके लिए उत्तर प्रदेश के अमेठी में प्लांट लगाया जायेगा.
Centre today cleared 7.47 lakh assault Kalashnikov rifles to be built by Ordnance Factory Board and Russian Joint venture firm. Plant to be set up near Amethi in Uttar Pradesh. pic.twitter.com/RpGUZZQ1Fs
— ANI (@ANI) February 13, 2019