19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज लोहरदगा आयेंगी फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन

लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा है क्रिकेट का जादू, दर्शकों से खचाखच भरा रह रहा है स्टेडियम लोहरदगा : बीएस कॉलेज स्टेडियम में आयोजित चार दिवसीय ऑल इंडिया शिव प्रसाद साहू मेमोरियल टी-20 सीजन 2 क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन दोनों मुकाबले काफी रोचक रहे. पहले मुकाबले में आभार टाइगर संबलपुर ओड़िशा तथा […]

लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा है क्रिकेट का जादू, दर्शकों से खचाखच भरा रह रहा है स्टेडियम

लोहरदगा : बीएस कॉलेज स्टेडियम में आयोजित चार दिवसीय ऑल इंडिया शिव प्रसाद साहू मेमोरियल टी-20 सीजन 2 क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन दोनों मुकाबले काफी रोचक रहे. पहले मुकाबले में आभार टाइगर संबलपुर ओड़िशा तथा धनबाद रेलवे के बीच मैच खेला गया. जबकि दूसरा मुकाबला दिल्ली तथा लोहरदगा के बीच हुआ.
पहले मैच में धनबाद की टीम तीन रन से विजयी हुई. वहीं दूसरे मैच में दिल्ली ने लोहरदगा को सात विकेट से हराया. दोनों मैच काफी रोमांचक रहा. लोहरदगा और दिल्ली के बीच हो रहे मुकाबले को देखने के लिए काफी संख्या में दर्शक स्टेडियम पहुंचे. लोहरदगा की हार से दर्शक मायूस होकर लौटे. फाइनल मुकाबला अब धनबाद और दिल्ली की टीम के बीच 14 फरवरी को सुबह 11 बजे से होगा. समापन समारोह की मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन होंगी. वहीं कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह भी मौजूद रहेंगे.
ग्लैमर और क्रिकेट का तड़का: लोहरदगा में आयोजित इस क्रिकेट टूर्नामेंट में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है. बीएस कॉलेज स्टेडियम के लगभग सभी पवेलियन दर्शकों तथा खेल प्रेमियों से भरा देखा जा रहा है. लोहरदगा में इतना बड़ा आयोजन पहली बार हो रहा है. लोहरदगा जिला ही नहीं आसपास के क्षेत्रों से भी लोग मैच देखने पहुंच रहें हैं. लोगों में काफी उत्साह है. ग्लैमर और क्रिकेट का तड़का एक साथ देखने को मिल रहा है. लोग हर पल को यादगार बनाने में लगे हैं.
इस आयोजन को लेकर राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू अपना पूरा समय बलदेव साहू कॉलेज स्टेडियम में दे रहें हैं. श्री साहू का कहना है कि खेल के क्षेत्र में लोहरदगा का परचम आने वाले दिन में पूरे भारत में लहरायेगा. उन्होंने कहा कि तमाम लोगों के सहयोग से यह आयोजन सफल हो रहा है.
लोहरदगा जिला में खेल का भविष्य काफी उज्ज्वल : इधर टूर्नामेंट के तीसरे दिन राज्यसभा के पूर्व सांसद प्रदीप बलमुचू बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे. उनका स्वागत राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने बुके देकर किया. इस मौके पर श्री बलमुचू ने कहा कि लोहरदगा जिला में खेल का भविष्य काफी उज्ज्वल है. राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू और उनके परिवार के सदस्यों तथा जिले वासियों के सहयोग से इतना भव्य आयोजन देख कर मन गद्गद हो गया है.
रसिया की चियर्स लीडर बिखेर रही है जलवा : रसिया से आयी चियर्स लीडर भी मैदान में अपना जलवा बिखेर रही है. वे खिलाड़ियों का उत्साह तो बढ़ा ही रहीं हैं. साथ ही दर्शकों का भी भरपूर मनोरंजन कर रहीं हैं.
चार दिवसीय इस टूर्नामेंट में रसियन चियर्स लीडर यहीं की हो कर रह गयीं हैं. रूस और कजाकिस्तान से आयी चियर्स लीडर का कहना है कि यहां आकर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है. भारत के बारे में उन लोगों ने बहुत कुछ सुना था लेकिन यहां आ कर उससे ज्यादा पाया. चौका, छक्का के बाद बजने वाले नागपुरी धुन पर उनका थिरकना सबको लुभा रहा है.
जिले की रौनक बढ़ी : ऑल इंडिया शिव प्रसाद साहू मेमोरियल टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर जिले में एक अलग रौनक देखी जा रही है. लोग इस आयोजन का आनंद उठाने के लिए अपना बहुमूल्य समय निकाल कर ग्राउंड पहुंच रहे हैं.
रोमांच से भरे मैचों को देख कर दर्शक गद्गद हैं. टूर्नामेंट के तीसरे दिन स्वर्गीय शिव प्रसाद साहू की धर्मपत्नी शेफाली साहू, उदय प्रसाद साहू, प्रदीप बलमुचू, गोपाल प्रसाद साहू, राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, विधायक सुखदेव भगत, एसपी प्रियदर्शी आलोक, दुर्गेश साहू, हर्षित साहू, सचिव आलोक राय, भास्कर दास गुप्ता, रूप अंसारी, अशोक यादव, सूखैर भगत, अजय शाहदेव, नेसार अहमद, सीताराम शर्मा, शकील अहमद, निशिथ जायसवाल, फजल अब्बास, अब्दुल जब्बार, सलीम बड़े, संदीप मिश्रा, किशोर कुमार वर्मा, संजय बर्मन, कमल केसरी, जगदीप भगत, सतीश वर्मा, दीपक जायसवाल, दीपक महतो, मुकेश दुबे, रंजीत डे, आलोक साहू, निलेश गुप्ता, लालमोहन केसरी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें