बोकारो : कांग्रेस ने मनमोहन सिंह के नेतृत्व में यूपीए सरकार में कोयला मंत्री और राज्य के गुरुजी शिबू सोरेन पर केस किया. घर पर छापा मारा. बाबूलाल मरांडी ने चीरूडीह मामले में जेल भेजने का काम किया. गुरुजी राज्य के सर्वमान्य नेता हैं. उनका अपमान किया. बेटे को इतनी समझ तो होनी ही चाहिए. जिस कांग्रेस ने उनके पिताजी को इतना अपमानित किया उसे वह सत्ता के लिए नजरअंदाज कर रहे हैं. उक्त बातें सीएम रघुवर दास ने बुधवार को बोकारो दौरे के क्रम में पत्रकारों से कही. सीएम यहां एक निजी समारोह में शामिल होने आये थे.
उन्होंने कहा : हर राजनीतिक पार्टी को अपनी बात कहने का अधिकार है. कांग्रेस झारखंड को लूटखंड बनाना चाहती है. कांग्रेस, जेएमएम व राजद ने मधु कोड़ा का इस्तेमाल किया. मधु कोड़ा का मधु चूस कर कोड़ा खाने के लिए छोड़ दिया. यह पार्टी राज्य को लूटने की जुगत में है. इसी के लिए गठबंधन बनाया जा रहा है. कांग्रेस का इतिहास घोटाले का रहा है. जनता ने 2014 कांग्रेस को देश व राज्यकी विपक्ष में भी बैठने लायक नहीं छोड़ा था.
झारखंड की जनता 14 वर्ष की सरकारों को देखकर सब समझ चुकी है. जनता पुन: विकास के साथ जायेगी. इस मामले में भाजपा का कोई सानी नहीं है. उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा : जल्द ही राज्य के पुलिस कर्मियों की समस्याओं का समाधान कर दिया जायेगा. उन्होंने सरयू राय के मुद्दे पर चुप्पी साध ली.