17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटनाओं पर काबू पाने में मेट्रो रेल हुआ फेल, 31 जनवरी को भी दमदम स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन से निकला था धुआं

श्रीकांत शर्मा, कोलकाता : कोलकाता मेट्रो रेल में दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बुधवार को भी दो बार मेट्रो यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. ऐसे में मेट्रो रेल प्रबंधन का सुस्त रवैया भी सामने आ रहा है. 27 दिसंबर, 2018 को मैदान मेट्रो स्टेशन पर एसी मेट्रो ट्रेन में हुए […]

श्रीकांत शर्मा, कोलकाता : कोलकाता मेट्रो रेल में दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बुधवार को भी दो बार मेट्रो यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. ऐसे में मेट्रो रेल प्रबंधन का सुस्त रवैया भी सामने आ रहा है. 27 दिसंबर, 2018 को मैदान मेट्रो स्टेशन पर एसी मेट्रो ट्रेन में हुए खौफनाक हादसे को दो माह होने को है, लेकिन उसकी जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आयी है.

हालांकि उक्त घटना की पुनरावृत्ति मेट्रो में एक के बाद एक लगातार जारी है. हाल ही में 31 जनवरी को दमदम स्टेशन पर भी एक नॉन एसी मेट्रो रेक से धुंआ निकला था, जिसके बाद कुछ लोगों की तबीयत भी खराब हो गयी थी.

वहीं बुधवार को दमदम स्टेशन पर अचानल मेट्रो की थर्ड रेल लाइन की बिजली आपूर्ति ठप हो जाने से दो घंटे तक ट्रेन सेवा बाधित रही. वहीं रात 7.35 बजे दूसरी घटना घटी, जिसमें एक एसी मेट्रो ट्रेन की बोगी से चिंगारी निकलने के बाद ट्रेन सेवा बाधित हो गयी. ऐसे में यात्रियों का कहना है कि मेट्रो में एक के बाद एक हादसों का सिलसिला जारी है. ऐसे में मेट्रो की सवारी खतरनाक व परेशानी भरी होती जा रही है.

गौरतलब है कि 27 दिसंबर को एसी ट्रेन की बोगियों में आग लगने व धुंआ भरने से यात्रियों हड़कंप मच गया था. स्थिति ऐसी बनी कि यात्रियों ने अपनी जान बचाने के लिए एसी रेक के शीशे तोड़ डाले और पटरियों पर कूदने लगे. घटना के वक्त ट्रेन सुरंग में ही रुकी हुई थी लिहाजा आग के साथ थर्ड लाइन की बिजली से भी हजारों की जान जा सकती थी.
हालांकि सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया था. शीशा तोड़कर ट्रेन से कूदनेवाले कुछ यात्रियों को चोट लगी थी. करीब 11 यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. घटना की गंभीरता को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने घटना की जांच नागर विमानन मंत्रालय के तहत पड़नेवाले रेल संरक्षा आयोग के पूर्वी परिमंडल के रेल संरक्षा आयुक्त से करवाने की घोषणा की थी.
जांच शुरू भी हुई, सीआरएस-पूर्वी परिमंडल ने मैदान मेट्रो स्टेशन का दौरा किया और साक्ष्य भी एकत्रित किये. सीआरएस ने घटना से जुड़े कई मेट्रो अधिकारियों और यात्रियों का बयान भी दर्ज कराया, लेकिन जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आयी.
हाल के दिनों में मेट्रो में हुईं घटनाएं
1 जनवरी को रवींद्र सदन मेट्रो स्टेशन की थर्ड लाइन में निकली चिंगारी
2 जनवरी को कवि नजरूल स्टेशन पर एक एसी मेट्रो ट्रेन का दरवाजा हुआ जाम, यात्री हुए परेशान
2 जनवरी को दमदम मेट्रो स्टेशन पर युवक मेट्रो के सामने कूदा
31 जनवरी को दमदम स्टेशन पर नन एसी मेट्रो ट्रेन से निकला धुआं
बिजली आपूर्ति बाधित, दो घंटे तक मेट्रो सेवा ठप
दमदम स्टेशन पर थर्ड लाइन की बिजली आपूर्ति हुई थी बाधित
यात्री रहे परेशान, स्टेशनों पर लगी यात्रियों की भीड़
कोलकाता. बुधवार को मेट्रो रेलवे की बिजली आपूर्ति बाधित हो जाने के कारण दमदम स्टेशन के पास दोपहर एक बजे ट्रेन पटरी पर ठहर गयीं. दमदम से कवि सुभाष मेट्रो स्टेशन के लिए प्रस्थान करनेवाली एक नन एसी मेट्रो ट्रेन की रवानगी के बाद उक्त समस्या पैदा हुई. थर्ड लाइन में बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण करीब दो घंटे तक मेट्रो सेवा ठप रही. इस दौरान यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. घटना के वक्त नन एसी मेट्रो पूरी तरह से भरी हुई थी. बोगी में सैकड़ों महिलाएं, बच्चे व बुजुर्ग सवार थे. ट्रेन के अचानक रुकते ही यात्रियों भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी.
ट्रेन में सवार यात्रियों ने हेल्पलाइन नंबर पर फोन किया और मेट्रो अधिकारियों को घटना की सूचना दी. खबर पाकर मेट्रो चालक ने घटना की जानकारी कंट्रोल रूम को दी. सूचना पाकर स्टेशन मैनेजर अपने अधिकारियों के साथ रेल लाइन पर पहुंचे और इमरजेंसी गेट खोला. इसके बाद एक-एक कर सभी यात्रियों को ट्रेन से बाहर उतार गया.
पटरी पर चलते हुए यात्री प्लेटफॉर्म तक पहुंचे. चूंकि बिजली सप्लाई बंद हो गयी थी लिहाजा मेट्रो प्रशासन ने दमदम स्टेशन से गिरीश पार्क स्टेशन तक ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से ठप कर दिया. इस दौरान रेलवे अधिकारियों के साथ रेलवे सुरक्षा बल के जवान, कोलकाता पुलिस और राज्य आपदा प्रबंधक विभाग के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और यात्रियों को ट्रेन से निकालकर वापस दमदम स्टेशन पर लाया.
मिली जानकारी के अनुसार, उक्त घटना बुधवार दोपहर 12.57 बजे घटी जिसके बाद करीब दो घंटे से ज्यादा समय तक उक्त लाइन पर मेट्रो ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. ट्रेन को खाली कराकर उसकी जांच के लिए नोवापाड़ा कारशेड में भेज दिया गया.
शाम को निकली एसी मेट्रो से चिंगारी
कोलकाता. बुधवार का दिन मेट्रो यात्रियों के लिए परेशानी भरा रहा. जहां दोपहर 12.57 बजे दमदम मेट्रो स्टेशन पर थर्ड लाइन में बिजली आपूर्ति बाधित होने से मेट्रो परिचालन दो घंटे तक बाधित रहा, वहीं रात 7.35 बजे एक एसी मेट्रो ट्रेन की बोगी से चिंगारी निकलने के बाद ट्रेन सेवा बाधित हो गयी.
उक्त घटना बुधवार को कवि नजरुल इस्लाम स्टेशन पर एक एसी मेट्रो ट्रेन में घटी. ट्रेन की तीसरी बोगी के नीचे से चिंगारी निकलती देखी गयी थी. इसकी जानकारी पाकर चालक ने मेट्रो को रोक दिया और इसकी जानकारी अधिकारियों को दी. बताया जाता है कि उक्त ट्रेन कवि सुभाष से दमदम की तरफ अप लाइन में जा रही थी. सूचना पाकर रेलवे इंजीनियर वहां पहुंचे और मरम्मत के बाद ट्रेन को रवाना किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें