दार्जिलिंग : दिल्ली के साकेत में बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और जीटीए के चेयरमैन विनय तमांग ने गोरखा वेलफेयर सेंटर निर्माण का शिलान्यास किया. तकरीबन 20 करोड़ की लागत से बनने जा रहे इस सेंटर से बंगाल के साथ-साथ पूरे देश के गोरखाओं को राजधानी में सुविधा होगी. विनय तमांग ने बताया कि निर्माण कार्य दो साल में पूरा होगा.
Advertisement
दार्जिलिंग : दिल्ली में गोरखा वेलफेयर सेंटर का हुआ शिलान्यास
दार्जिलिंग : दिल्ली के साकेत में बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और जीटीए के चेयरमैन विनय तमांग ने गोरखा वेलफेयर सेंटर निर्माण का शिलान्यास किया. तकरीबन 20 करोड़ की लागत से बनने जा रहे इस सेंटर से बंगाल के साथ-साथ पूरे देश के गोरखाओं को राजधानी में सुविधा होगी. विनय तमांग ने बताया कि निर्माण […]
श्री तमांग ने कहा कि दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र, तराई व डुआर्स से शिक्षा और चिकित्सा के लिए दिल्ली आनेवाले लोग इस सेंटर से लाभ उठा सकेंगे. दिल्ली के सफदरजंग में भी एक वेलफयर सेंटर है, लेकिन वह पर्याप्त नहीं था. इसलिए दिल्ली के साकेत में नया और बड़ा गोरखा वेफयर सेंटर बनाने का निर्णय लिया गया.
यह चारमंजिला भवन होगा और उसमें 32 कमरा रहेंगे. इसमें 70 लोग आराम से एक साथ रुक सकेंगे. 20,832 वर्गफुट जमीन मे बन रहे इस सेंटर में 44 से अधिक गाड़ियों के लिए पार्किंग स्थल रहेगा. इस परियोजना पर 20 करोड़ रुपये खर्च होंगे और निर्माण इसी माह से शुरू होगा. 2021 में निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा.साकेत की यह जमीन 18 साल पहले दार्जिलिंग गोरखा पर्वतीय परिषद (दागोपाप) को केंद्र सरकार ने दी थी.
लेकिन दागोपाप और उसके बाद जीटीए के इस जमीन पर ध्यान नहीं देने के कारण उस पर भू माफिया ने अतिक्रमण कर लिया था. वर्तमान जीटीए प्रशासन ने इस जमीन को वापस हासिल किया. इसके लिए दिल्ली हाई कोर्ट का सहारा भी लिया गया.
शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विनय तामांग ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आभार प्रकट किया. इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा गठित 15 विकास बोर्डों के चेयरमैनों का भी श्री तामांग ने आभार प्रकट किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement