21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SC में अनिल अंबानी और अन्य के खिलाफ याचिका पर सुनवाई पूरी, बाद में सुनाया जायेगा फैसला

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड के चेयरमैन अनिल धीरूभाई अंबानी और अन्य के खिलाफ करीब 550 करोड़ रुपये की बकाया राशि भुगतान नहीं करने की वजह से अवमानना कार्यवाही को लेकर एरिक्सन इंडिया की याचिका पर सुनवाई पूरी हो गयी है. इस मामले में कोर्ट ने फैसला अभी सुरक्षित […]

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड के चेयरमैन अनिल धीरूभाई अंबानी और अन्य के खिलाफ करीब 550 करोड़ रुपये की बकाया राशि भुगतान नहीं करने की वजह से अवमानना कार्यवाही को लेकर एरिक्सन इंडिया की याचिका पर सुनवाई पूरी हो गयी है. इस मामले में कोर्ट ने फैसला अभी सुरक्षित रख लिया है. इस पर फैसला बाद में सुनाया जायेगा.

हालांकि, इस अवमानना मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को भी सुनवाई की गयी थी. न्यायमूर्ति आरएफ नरीमन और न्यायमूर्ति विनीत सरन की पीठ के समक्ष अनिल अंबानी, रिलायंस टेलीकॉम लिमिटेड चेयरमैन सतीश सेठ और रिलायंस इंफ्राटेल लिमिटेड की चेयरपर्सन छाया विरानी उपस्थित हुए थे. इन सभी को न्यायालय की अवमानना का नोटिस जारी किया गया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें