11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी हथियारबंद बाउंसर लेकर विधानसभा पहुंचे तेजप्रताप यादव, दी सफाई, दोषियों पर होगी कार्रवाई : डीजीपी

पटना : बिहार विधानसभा में बुधवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे व विधायक तेजप्रताप यादव बाउंसर्स के साथ विधानसभा पहुंचे. सदन की कार्यवाही में भाग लेने के लिए पहुंचे तेजप्रताप यादव के साथ सरकारी और निजी दोनों सुरक्षाकर्मी थे. तेजप्रताप यादव अपने गार्ड्स (बाउंसर) के साथ विधानसभा में प्रवेश करने लगे. […]

पटना : बिहार विधानसभा में बुधवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे व विधायक तेजप्रताप यादव बाउंसर्स के साथ विधानसभा पहुंचे. सदन की कार्यवाही में भाग लेने के लिए पहुंचे तेजप्रताप यादव के साथ सरकारी और निजी दोनों सुरक्षाकर्मी थे. तेजप्रताप यादव अपने गार्ड्स (बाउंसर) के साथ विधानसभा में प्रवेश करने लगे. विधानसभा में प्रवेश के दौरान जब सुरक्षाकर्मियों ने पास के संबंध में पूछताछ की, तो वे कुछ नहीं बता पाये. सदन के मार्शल द्वारा पूछताछ किये जाने पर बाउंसरों ने कुछ कहना मुनासिब नहीं समझा और चुप्पी साधते हुए इधर-उधर जाने लगे. तेज प्रताप के सभी बाउंसरों के पास हथियार भी था.

यह भी पढ़ें :बंगला विवाद : तेजस्वी यादव ने खाली किया बंगला, बैनर-पोस्टर,नेम प्लेट और सुरक्षा कर्मी हटाये गये

तेजप्रताप ने दी सफाई

विधानसभा में बाउंसरों के साथ पहुंचे तेजप्रताप ने सफाई देते हुए कहा कि मैं देखना चाहता था कि विधानसभा में सुरक्षा कैसी है? क्या मंत्री जी और आपलोग हमें सुरक्षा देंगे? अगर सुरक्षा देंगे, तो हम अपने साथ बाउंसर्स नहीं लायेंगे. उन्होंने कहा कि मेरे पास सरकारी सुरक्षा नहीं है. इसलिए निजी सुरक्षाकर्मी रखे हैं.

यह भी पढ़ें :पिकअप वैन और ऑटो की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौके पर मौत, आठ लोग घायल

बोले डीजीपी, दोषियों पर की जायेगी कार्रवाई

विधानसभा में बाउंसरों के जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा है कि जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई की जायेगी. घटना के संबंध में पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है. डीजीपी ने जांच का जिम्मा पटना की एसएसपी को सौंपा है. पटना की एसएसपी गरिमा मलिक ने इस संबंध में कहा है कि जांच कर कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि तेज प्रताप यादव विधानसभा के आठ नंबर गेट से विधानसभा पहुंचे थे. आठ नंबर गेट पर करीब 15 सुरक्षाकर्मी तैनात थे. आठ नंबर गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की सूची तैयार किये जाने की भी सूचना है.

यह भी पढ़ें :जीवन हारना नहीं, हमने जीतना सीखा है : नदी में समायी बस्तियां, नहीं मानी हार, बसाये गांव तो खिलखिला पड़ी जिंदगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें