22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुनाफावसूली की वजह से शेयर बाजारों में लगातार पांचवें दिन गिरावट जारी

मुंबई : बाजार में बुधवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में भी गिरावट का सिलसिला जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 120 अंक टूटकर बंद हुआ. कारोबार के अंतिम घंटे बैंक, वाहन, धातु और औषधि कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार में गिरावट दर्ज की गयी. कारोबारियों ने कहा कि घरेलू संस्थागत निवेशकों […]

मुंबई : बाजार में बुधवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में भी गिरावट का सिलसिला जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 120 अंक टूटकर बंद हुआ. कारोबार के अंतिम घंटे बैंक, वाहन, धातु और औषधि कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार में गिरावट दर्ज की गयी. कारोबारियों ने कहा कि घरेलू संस्थागत निवेशकों तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार बिकवाली से बाजार धारणा पर असर पड़ा.

इसे भी पढ़ें : शेयर बाजारों में लगातार चौथे दिन गिरावट जारी, 241 अंक टूटा सेंसेक्स

सकारात्मक वृहत आर्थिक आंकड़ों के साथ बीएसई सेंसेक्स शुरू में बढ़त के साथ 36,279.63 अंक पर खुला और एक समय 36,375.80 अंक तक चला गया. हालांकि, बाद में अंतिम समय में मुनाफावसूली से इसमें गिरावट आयी और यह 35,962.79 अंक तक चला गया. अंत में यह 119.51 अंक या 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 36,034.11 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले, पिछले चार दिनों में सेंसेक्स 720 अंक लुढ़का था. खाद्य वस्तुओं के दाम कम होने से खुदरा मुद्रास्फीति 19 महीने के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गयी.

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 37.75 अंक या 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 10,793.65 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 10,891.65 तथा 10,772.10 अंक के दायरे में रहा. नुकसान में रहने वाले प्रमुख शेयरों में ओएनजीसी, एसबीआई, पावरग्रिड, एल एंड टी, यस बैंक, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, मारुति तथा एनटीपीसी शामिल हैं. इसमें 2.84 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गयी. वहीं, टाटा मोटर्स, टीसीएस, एचडीएफसी, एचसीएल टेक, इन्फोसिस, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक तथा एचयूएल में 2.18 फीसदी तक की तेजी रही.

वैश्विक स्तर पर एशिया के अन्य बाजारों में ज्यादातार सकारात्मक दायरे में रहा. यूरोप के बाजार भी शुरुआती कारोबार में तेजी में रहे. इसका कारण निवेशकों को अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार विवाद के समाधान होने की उम्मीद है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें