14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : आइटीआइ को 12वीं के समकक्ष मान्यता देने के लिए कवायद शुरू, 15 से भरे जायेंगे परीक्षा फॉर्म

पटना : आइटीआइ की ट्रेनिंग प्राप्त किये हुए उत्तीर्ण अभ्यर्थियों अथवा आइटीआइ में प्रथम वर्ष उत्तीर्ण तथा द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत अभ्यर्थियों को 12वीं के समकक्ष मान्यता देने के लिए ‘‘औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (हिंदी एवं अंग्रेजी) परीक्षा, 2019’’ के लिए परीक्षा फॉर्म 15 फरवरी से भरे जायेंगे. समिति अध्यक्ष आनंद किशोर ने […]

पटना : आइटीआइ की ट्रेनिंग प्राप्त किये हुए उत्तीर्ण अभ्यर्थियों अथवा आइटीआइ में प्रथम वर्ष उत्तीर्ण तथा द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत अभ्यर्थियों को 12वीं के समकक्ष मान्यता देने के लिए ‘‘औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (हिंदी एवं अंग्रेजी) परीक्षा, 2019’’ के लिए परीक्षा फॉर्म 15 फरवरी से भरे जायेंगे.
समिति अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा फॉर्म समिति के वेबसाइट पर 15 फरवरी से सात मार्च तक डाउनलोड किया जा सकेगा. इसके बाद अभ्यर्थी डाउनलोड किये गये परीक्षा फॉर्म को सात मार्च तक संबंधित संस्थान के प्रधान-प्रभारी के कार्यालय में जमा करेंगे. फिर संबंधित आइटीआइ के प्रधान/प्रभारी अभ्यर्थियों से प्राप्त परीक्षा फॉर्म को ऑनलाइन रूप में समिति की वेबसाइट पर 15 फरवरी से 11 मार्च तक अपलोड करेंगे.
संस्थानों के प्रधान को यूजर आइडी एवं पासवर्ड उपलब्ध कराया जायेगा : ऑनलाइन अपलोड करने के लिए समिति द्वारा सभी संस्थानों के प्रधान को यूजर आइडी एवं पासवर्ड दिया जायेगा. आवेदन शुल्क सामान्य श्रेणी एवं बीसी-2 के छात्र–छात्राओं के लिए 1170 रु, एससी, एसटी व बीसी-1 कोटि के छात्र–छात्राओं के लिए 945 रु इलाहाबाद या स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में 15 फरवरी से 11 मार्च तक इ-चालान, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा जमा किया जायेगा.
मान्यता प्राप्त आइटीआइ के अभ्यर्थी ही होंगे शामिल : इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 10वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.इसके अतिरिक्त बिहार राज्य के अंतर्गत भारत सरकार की नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (एनसीवीटी) ए‌वं बिहार सरकार की स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग से मान्यता प्राप्त आइटीआइ के अभ्यर्थी ही इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
दो विषयों की ली जायेगी परीक्षा
इसमें मात्र दो विषयों हिंदी (100 अंक) एवं अंग्रेजी विषय (100 अंक) की परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी. दोनों विषयों (हिंदी एवं अंग्रेजी) में एक-एक अंक के 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे, जिसकी परीक्षा उत्तर पुस्तिका पर ली जायेगी. दोनों विषयों में 50-50 अंक के विषयनिष्ठ (सब्जेक्टिव) प्रश्न होंगे. उत्तीर्ण होने के लिए दोनों विषयों में अलग–अलग 30–30 अंक प्राप्त करना आवश्यक है.
ऑनलाइन आवेदन पत्र में त्रुटि न हो इसके लिए आइटीआइ के प्रधान प्रत्येक अभ्यर्थी के द्वारा भरे गये परीक्षा आवेदन-पत्र को सम्यक जांचोपरांत ही ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र को समिति के वेबसाइट पर अपलोड करेंगे तथा परीक्षार्थियों द्वारा भरे गये परीक्षा आवेदन पत्र अपने कार्यालय में सुरक्षित संधारित करेंगे. यह एक महत्वपूर्ण अभिलेख है.
इसमें सम्मलित सभी परीक्षार्थियों का ‘अंकपत्र’ एवं ‘प्रमाणपत्र’ आइटीआइ के प्रधान/प्रभारी के कार्यालय में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा. इस परीक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्प लाइन नंबर 0612–2232074, 2232257, 2232239 पर संपर्क किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें