कई गैर संगठन हैं, जो पौधारोपण कर साफ-सुथरे और हरियाली भरे वातावरण का निर्माण करने की जिम्मेदारी उठाते हैं. ये संगठन पेड़ों की कटाई का भी विरोध करते हैं.
हमारे देश में इस दिशा में काम करने वाले कुछ गैर सरकारी संगठनों में संकल्प तरू फाउंडेशन, यूथ सर्विसेज फॉर पीस, से ट्रीज, ग्रो ट्रीज, ग्रीन यात्रा, रिफोरेस्ट इंडिया, ग्रीन लाइफ इंडिया और ट्री प्लांटेशन शामिल हैं.
इन गैर-सरकारी संगठनों का एकमात्र उद्देश्य लोगों को पौधारोपण के लाभ के बारे में सूचित करना और उन्हें ऐसा करने में संलग्न करना है. इस कारण से कई लोग देश को हरा-भरा बनाने के लिए हाथ मिला रहे हैं और इस दिशा में काम कर रहे हैं. जो लोग इन संगठनों के साथ हरियाली को फैलाने के लिए काम कर रहे हैं, उन्हें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए.
मो सबीहुद्दीन, अंधराठाढ़ी (मधुबनी)