9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा : 12 साल की सोयफा बनी माध्यमिक परीक्षार्थी

हावड़ा : महज 12 साल की आयू में सोयफा खातून माध्यमिक परीक्षा दे रही है. हालांकि वह स्कूल कभी नहीं गयी, लेकिन उसे माध्यमिक स्तर के सारे पाठ्यक्रम याद हैं. चार घंटे का सफर तय कर वह परीक्षा केंद्र पहुंची थी. इस दौरान उसे दो बसें बदलनी पड़ीं. मंगलवार परीक्षा देकर वह खुश दिखी. हालांकि […]

हावड़ा : महज 12 साल की आयू में सोयफा खातून माध्यमिक परीक्षा दे रही है. हालांकि वह स्कूल कभी नहीं गयी, लेकिन उसे माध्यमिक स्तर के सारे पाठ्यक्रम याद हैं. चार घंटे का सफर तय कर वह परीक्षा केंद्र पहुंची थी. इस दौरान उसे दो बसें बदलनी पड़ीं. मंगलवार परीक्षा देकर वह खुश दिखी. हालांकि शुरुआत में उसे थोड़ी परेशानी हुई थी.

सोफिया का घर ग्रामीण हावड़ा के अामता थाना अंतर्गत काष्टो संगोरा गांव में है. पांच साल की आयु में उसे पहली कक्षा में दाखिल कराया गया लेकिन उसे चार से पांच क्लास तक का पाठ्यक्रम याद था. अंतत, उसने स्कूल जाना छोड़ दिया आैर घर पर ही पढ़ाई करने लगी. 12 साल की आयु में उसे माध्यमिक स्तर का पाठ्यक्रम पूरी तरह याद हो गया.
बेटी की जिद थी कि वह इस वर्ष माध्यमिक परीक्षा देगी. पिता शेख मोहम्मद ऐनुल ने माध्यमिक शिक्षा परिषद से संपर्क साधा लेकिन सोयफा की उम्र समस्या बन गयी. नियम के अनुसार, बतौर बाहरी उम्मीदवार माध्यमिक परीक्षा में बैठ सकता है, लेकिन उसकी आयु कम से कम 15 साल होनी चाहिए. पिता की गुजारिश पर परिषद ने सोयफा को परीक्षा में बैठने की इजाजत दे दी. सलकिया के एंग्लो संस्कृत स्कूल से बतौर बाहरी उम्मीदवार उसने फार्म भरा. पद्दपुकुर के रामकृष्ण विद्यामंदिर में उसका परीक्षा केंद्र पड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें