देवघर : लोकसभा चुनाव-2019 को लेकर भारतीय जनता पार्टी का संताल परगना के तीन दुमका, गोड्डा व राजमहल सहित धनबाद, गिरिडीह व कोडरमा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत 17 विधानसभा कोर कमेटी के संयोजकों के प्रशिक्षण का आयोजन जैन मंदिर सभागार देवघर में सोमवार को हुआ. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा, संगठन मंत्री धर्मपाल एवं प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्रा द्वारा दो चरण में संयोजकों को प्रशिक्षण दिया गया.
इसमें पार्टी का कार्यक्रम ‘मेरा भाजपा, मेरा परिवार’ को सफल बनाने एवं जन-जन तक पहुंचाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. अभियान में राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में लोगों को जानकारी दी जायेगी. पार्टी कार्यकर्ता अपने-अपने घरों पर बैनर व झंडे लगायेंगे. साथ ही समर्थकों के घरों में भी झंडे लगाये जायेंगे. कार्यक्रम में 17 विधानसभा क्षेत्र के कोर कमेटी के संयोजक सहित देवघर जिलाध्यक्ष दिवाकर गुप्ता, देवघर संयोजक संजीव जेजवाड़े, आशीष दुबे सहित जिले के तमाम पदाधिकारी आदि शामिल थे.
प्रशिक्षण में दी गयी आधारभूत जानकारी
प्रशिक्षण के दौरान संयोजकों के बीच लाभार्थी एवं प्राथमिक सदस्य संपर्क सूची उपलब्ध करायी गयी. योजनाबद्ध तरीके से संगठन शक्ति केंद्र सत्यापन एवं बूथ मेपिंग के लिए डेटा अपलोड, लाभार्थी एवं सदस्य बूथ पर मेपड एवं सूची वितरण के लिए मैपिंग, संपर्क अभियान की मॉनिटरिंग एवं रिपोर्टिंग के लिए आउट्रीच, लाभार्थी व प्राथमिक सूची का उपयोग, विधानसभा संयोजक एवं उनकी टीम को विधानसभा का डाटा प्राप्त करने, पंचायत (शक्ति केंद्र) के हिसाब से बूथ संख्या की सूची, सहायक टीम और विधानसभा संयोजक-पंचायत (शक्ति केंद्र) के पैकेट बनाने, मंडलस्तरीय बैठक में शक्ति केंद्र प्रमुख के पैकेट का वितरण, संवाद केंद्र द्वारा और जानकारी के लिए कॉल, प्राथमिक सदस्य एवं लाभार्थी आउट्रीच के दौरान लोकसभा के अनुसार मिस्ड कॉल कराने, बूथ कार्यकर्ताओं के बीच सूची वितरण एवं मिस्ड कॉल नंबर की जानकारी देने आदि के बारे में जानकारी दी गयी.
मंत्री लोईस मरांडी सहित कई विधायक हुए शामिल
जैन मंदिर सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में सूबे की समाज कल्याण मंत्री लोईस मरांडी सहित देवघर विधायक नारायण दास, राजमहल विधायक अनंत ओझा सहित विभिन्न जिलों के जिलाध्यक्ष आदि उपस्थित थे.