जमशेदपुर : परसुडीह थाना अंतर्गत मकदमपुर नयी मस्जिद के पास रहने वाले मो. रूस्तम के बड़े पुत्र मो. फैजल का जनाजा निकाल कर सोमवार को बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. इसके पहले फैजल के शव को रेल थाना से मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम हाउस ले जाया गया. जहां से पोस्टमार्टम कराकर शव को घर लाया गया.
शव पहुंचते ही बस्ती में मातम पसर गया. मो. फैजल के घर के बारह भीड़ जमा हो गयी. सभी शव को एक नजर देखना चाहते थे. मां व परिवार के अन्य लोगों को बुरा हाल था. शव देखकर कोई खुद को रोक नहीं सका. गमगीन माहौल में शव को बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. फैजल तीन भाइयों में सबसे बड़ा था.