Advertisement
जयपुर पहुंचे रॉबर्ट वॉड्रा, आज ईडी के समक्ष होंगे पेश
नयी दिल्ली/जयपुर : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वॉड्रा बीकानेर में एक कथित जमीन घोटाले की जांच के सिलसिले में मंगलवार को जयपुर में ईडी के समक्ष पेश हो सकते हैं. वॉड्रा की मां मॉरीन भी मंगलवार को जयपुर के भवानी सिंह रोड स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में पेश हो सकती हैं. […]
नयी दिल्ली/जयपुर : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वॉड्रा बीकानेर में एक कथित जमीन घोटाले की जांच के सिलसिले में मंगलवार को जयपुर में ईडी के समक्ष पेश हो सकते हैं. वॉड्रा की मां मॉरीन भी मंगलवार को जयपुर के भवानी सिंह रोड स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में पेश हो सकती हैं.
वॉड्रा और उनकी मां सोमवार की दोपहर जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे. अगर वॉड्रा मंगलवार को ईडी के समक्ष पेश होते हैं, तो वह इस जांच एजेंसी के सामने चौथी बार पेश होंगे. वह धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में दिल्ली में ईडी के समक्ष तीन बार पेश हो चुके हैं. ईडी ने जमीन सौदे के सिलसिले में 2015 में मामला दर्ज किया था. समझा जाता है कि ईडी वॉड्रा से कथित जुड़ी कंपनी मेसर्स स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिके कामकाज के बारे में पूछताछ करना चाहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement