बर्दवान: रजिस्ट्रेशन के बाद भी पूर्व बर्दवान जिले में कमोबेश पांच हजार परीक्षार्थी परीक्षा नहीं दे रहे हैं. इस संबंध में जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने आश्वासन दिया है शिक्षा संशिलष्ट बैठक में इस मुद्दे पर बात की जायेगी. किस वजह से इतनी संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा में नहीं बैठ रहें है इसकी पड़ताल की जायेगी.
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार माध्यमिक परीक्षा के लिए नवीं कक्षा में रजिस्ट्रेशन व्यवस्था है. इस बार माध्यमिक परीक्षा के लिए नवीं कक्षा में 58054 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जबकि परीक्षा में 52606 छात्र बैठ रहे हैं.
अन्य के मामले में कोई सूचना नहीं है. परिषद ड्राप आउट की संभावना को स्वीकार कर रहा है.जिला विद्यालय निरीक्षक (माध्यमिक) श्रीधर प्रामानिक ने कहा कि इस मुद्दे पर कोई सुचना नहीं है. मध्यमिक शिक्षा परिषद के अधिकारियों से बातचीत की जायेगी.