कोलकाता : काफी पुरानी दीवार को तोड़ने के दौरान अचानक उसके गिर जाने से उसमें दबकर एक राजमिस्त्री की मौके पर ही मौते हो गयी जबकि दो श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक का नाम रवि पाल है. घायलों को कल्याणी के जेएनएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके नाम परितोष दास और तारक दास हैं.
घटना सोमवार सुबह 10 बजे के करीब उत्तर 24 परगना जिले के हालीशहर नगरपालिका के वार्ड छह स्थित राजापाड़ा सीताराम कॉलोनी इलाके में घटी. घटना की जानकारी मितले ही दमकल के दो इंजन मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया. मिली जानकारी के अनुसार, राजमिस्त्री और मजदूर एक पुराने मकान को तोड़ रहे थे.
इसी दौरान अचानक एक दीवार गिर पड़ी और वहां काम कर रहे तीनों श्रमिक उसमें दब गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया, लेकिन राजमिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गयी. वह कांचरापाड़ा के कुमारपाड़ा इलाके का रहनेवाला था.
खबर मिलते ही बीजपुर थाना के आइसी मृत्युजय दास और स्थानीय पार्षद महादेव विश्वास मौके पर पहुंचे. वहीं दूसरी ओर इस भयावह घटना को देख कर एक व्यक्ति की हृदयाघात से मौत हो गयी. उसका नाम विकास विश्वास (58) बताया गया है. वह हालीशहर के तीन नंबर वार्ड का रहनेवाला था.