रविकांत साहू, सिमडेगा
समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त विप्रा भाल की अध्यक्षता में चुनाव संबंधित तैयारियों की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में चुनावी तैयारी को लेकर मतदान केंद्रों की व्यवस्था, मतदान दलों को केंद्रों तक पहुंचाने सहित नोडल अधिकारियों से संबंधित तैयारियों की जानकारी उपायुक्त द्वारा ली गयी.
चुनाव के दौरान सेडो क्षेत्र में संचार व्यवस्था को दुरुस्त करने पर विस्तृत चर्चा की गयी. चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था के साथ नक्सल प्रभावी क्षेत्रों, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील जगहों पर विशेष नजर व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की बातें कही गयी़. उन्होंने सभी सीओ, बीडीओ तथा संबंधित पदाधिकारियों से अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का भ्रमण कर वहां उपलब्ध सुविधा व जरूरी सुविधाओं व व्यवस्थाओं की रिपोर्ट फोटो के साथ भेजने का निर्देश दिया.
बैठक में इवीएम व वीवी पैट मशीनों के प्रदर्शन हेतु सरकारी स्थलों को चिन्ह्ति कर लोगों को इससे जुड़ी जानकारी देने का आदेश दिया गया. उपायुक्त ने कहा कि डिस्ट्रिक इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान के मुख्य बिंदु यातायात की सुविधा तथा कॉम्युनिकेशन की सुविधा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. पार्टी के मुवमेंट प्लान का रूट चार्ट बनाने का निर्देश दिया गया.
शैडो एरिया की सूची तैयार कर उसके वैकल्पिक निवारण की सूची 2 दिनों में तैयार कर उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया गया. बैठक में अपर समाहर्ता अरविंद सिंह, एसडीओ जगबंधु महथा, डीएसपी आशीष विजय कुजूर, एएसपी निर्मल गोप, एसडीपीओ अमित कुमार सिंह, बीडीओ, जिला स्तरीय पदाधिकारी, थाना प्रभारी के अलावे अन्य उपस्थित थे.