Advertisement
होली के दौरान घर आना-जाना मुश्किल दिल्ली से आने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग, स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना
पटना : 20 मार्च को होली है. होली के दौरान दिल्ली, मुंबई, कोटा, पंजाब, चेन्नई व भोपाल आदि जगहों से रहने वाले बड़ी संख्या लोग आते हैं और त्योहार खत्म होते ही लौटने लगते हैं. अब स्थिति यह है कि पटना आने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के स्लीपर व एसी डिब्बे में 14 से 20 फरवरी […]
पटना : 20 मार्च को होली है. होली के दौरान दिल्ली, मुंबई, कोटा, पंजाब, चेन्नई व भोपाल आदि जगहों से रहने वाले बड़ी संख्या लोग आते हैं और त्योहार खत्म होते ही लौटने लगते हैं.
अब स्थिति यह है कि पटना आने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के स्लीपर व एसी डिब्बे में 14 से 20 फरवरी के बीच कन्फर्म सीट उपलब्ध ही नहीं है. वहीं, स्लीपर में वेटिंग सूची 150 से 200 के बीच हैं. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने अब तक स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा भी नहीं की है. इससे होली के दौरान पटना आना व जाना मुश्किल होगा.
दूसरे रूट पर भी है समस्या : पटना-मुंबई आने-जाने वाली राजेंद्र नगर-मुंबई-राजेंद्र नगर, पाटलिपुत्र-मुंबई-पाटलिपुत्र, पटना-बांद्रा-पटना हमसफर एक्सप्रेस के साथ-साथ पटना-कोटा-पटना एक्सप्रेस, संघमित्रा एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में भी होली से पहले स्लीपर डिब्बे में वेटिंग सूची 100 से अधिक है. वहीं, एसी डिब्बे में 50 के करीब वेटिंग सूची है.
अगले 10 दिनों में होगा फैसला : पूर्व मध्य रेल के अधिकारी ने बताया कि होली को देखते हुएस्पेशल ट्रेन चलाने की योजनाबनायी जा रही है. अगले 10 दिनों के भीतर स्पेशल ट्रेनों के टाइम-टेबल के साथ परिचालन की तिथि घोषित कर दी जायेगी.
दिल्ली से आना-जाना सबसे अधिक मुश्किल
दिल्ली में बड़ी संख्या में प्रदेश के लोग रहते है और होली के दौरान घर आते हैं. लेकिन, पटना-दिल्ली के बीच चलने वाली राजधानी, संपूर्णक्रांति, मगध, विक्रमशिला, श्रमजीवी, डिब्रूगढ़ राजधानी, नॉर्थ-इस्ट व पूर्वा एक्सप्रेस आदि में 14 फरवरी से ही सीट फुल है. वहीं, होली के त्योहार खत्म होने के अगले दिन से पटना से खुलने वाली ट्रेनों में भी सीट उपलब्ध नहीं है. इससे दिल्ली-पटना आने-जाने वाले लोगों को काफी मुश्किल होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement