11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालिम्पोंग : लिच्ची ग्राउंड कल्याण समाज की ओर से प्रतियोगिता का आयोजन

कालिम्पोंग : लिच्ची ग्राउंड कल्याण समाज की ओर से वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर गोजमुमो जिला समिति महासचिव गायत्री मुखिया मौजूद रहे. वहीं विशिष्ट अतिथियो में कालिम्पोंग नगरपालिका अध्यक्ष रवि प्रधान, गोजमुमो जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष बिदुर राई, गोजमुमो जिला सांगठनिक सचिव […]

कालिम्पोंग : लिच्ची ग्राउंड कल्याण समाज की ओर से वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर गोजमुमो जिला समिति महासचिव गायत्री मुखिया मौजूद रहे.

वहीं विशिष्ट अतिथियो में कालिम्पोंग नगरपालिका अध्यक्ष रवि प्रधान, गोजमुमो जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष बिदुर राई, गोजमुमो जिला सांगठनिक सचिव विनय घीसिंग, गोजमुमो केन्द्रीय समिति सदस्य प्रवीण रहपाल, 33 नम्बर समष्टि अध्यक्ष बारदेन लेप्चा, उपाध्यक्ष अनुप लामा, नारी मोर्चा अध्यक्ष विनीता छेत्री, वार्ड पार्षद मुन्ना लामा, सोनाम पाल्देन भुटिया आदि विशेष तौर पर उपस्थिति रहे. कार्यक्रम में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसके अलावा उक्त समारोह में बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी सम्पन्न किया गया.

उक्त समारोह को सम्बोधित करते हुए गोजमुमो कालिम्पोंग जिला समिति महासचिव गायत्री मुखिया ने कहा कि लिच्ची ग्राउन्ड में कालिम्पोंग जिला प्रशासन द्वारा सरकारी भवन निर्माण करने की बात उठी थी. इस विषय पर लिच्ची ग्राउन्ड कल्याण समाज ने गोजमुमो अध्यक्ष विनय तामांग एवं अनित थापा को अवगत कराया था.
गोजमुमो अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष की पहल पर अब लिच्ची ग्राउन्ड में सरकारी भवन नहीं बनेगा. लिच्ची ग्राउन्ड सार्वजनिक खेल मैदान है और सार्वजनिक खेल मैदान ही रहेगा. खेलकूद प्रतियोगिता के विजय खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि समेत अन्य अतिथियों के हाथों से पारितोषिक प्रदान किया गया.
धर्म के साथ समाज साधना में भी लीन सालासर भजन मंडल
प्रभात खबर ‘समाजसेवियों से संवाद’ नामक इस स्तम्भ में प्रत्येक सोमवार को अपने पाठकों को सिलीगुड़ी की किसी सामाजिक संस्था या समाजसेवी व्यक्ति से रूबरू कराता है.
आज श्री सालासर भजन मंडल सिलीगुड़ी के संचालन में होनेवाले श्री सालासर दरबार (धाम) के धार्मिक कार्यों के साथ-साथ जन सेवा के 29 वर्ष के सफर को पेश किया जा रहा है.
इसके लिए प्रभात खबर ने शहर के पांच नंबर वार्ड के संतोषीनगर स्थित श्री सालासर दरबार में हनुमानजी के अनन्यभक्त गुरुजी छिंतरमल शर्मा, भजन मंडल के प्रवक्ता कैलाश शर्मा, गोपाल अग्रवाल (ठाकुरगंजवाले) व बाबा के अन्य भक्तों के साथ बातचीत की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें