15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची विश्वविद्यालय सीनेट चुनाव, डॉ हरिओम पांडेय का नामांकन पत्र रद्द किया

रांची : रांची विश्वविद्यालय सीनेट चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामांकन पत्र की स्क्रूटनी की प्रक्रिया शनिवार को पूरी हो गयी. विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के अध्यक्ष सह पीजी रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ हरिओम पांडेय का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया. विवि की ओर से बताया कि संकायाध्यक्ष व विभागाध्यक्ष सीनेट का […]

रांची : रांची विश्वविद्यालय सीनेट चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामांकन पत्र की स्क्रूटनी की प्रक्रिया शनिवार को पूरी हो गयी. विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के अध्यक्ष सह पीजी रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ हरिओम पांडेय का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया. विवि की ओर से बताया कि संकायाध्यक्ष व विभागाध्यक्ष सीनेट का चुनाव नहीं लड़ सकते.

डॉ हरिओम पांडेय ने विवि के पीजी विज्ञान व वाणिज्य संकाय की इकाई से सीनेट पद के लिए नामांकन पत्र जमा किया था. विज्ञान व वाणिज्य संकाय से अब दो प्रत्याशी मैदान में बच गये हैं. डॉ आशीष झा व डॉ एमसी मेहता के बीच अब सीधा मुकाबला होगा. प्रत्याशी 11 फरवरी को अपना नाम वापस ले सकते हैं. 12 फरवरी को विश्वविद्यालय द्वारा प्रत्याशियों के नाम की फाइनल लिस्ट जारी की जायेगी.

नामांकन पत्र की स्क्रूटनी पूरी की गयी

विवि ने कहा, संकायाध्यक्ष व विभागाध्यक्ष नहीं लड़ सकते सीनेट चुनाव

स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के अध्यक्ष के साथ रसायनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष भी हैं डॉ हरिओम पांडेय

विवि को पहले ही स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए थी

नामांकन रद्द होने के बाद विश्वविद्यालय के रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ हरिओम पांडेय ने कहा कि विवि को पहले ही स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए थी. जब विभागाध्यक्ष वोट दे सकता है, तो चुनाव कैसे नहीं लड़ सकता. विवि को वोटर लिस्ट में मेरा नाम जारी नहीं करना चाहिए था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें