17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : बच्चों ने खुद से तैयार की घोषणा पत्र, नेताओं को सौंपा

हमारी सुरक्षा, शिक्षा व अधिकार पर भी ध्यान दे राजनीतिक दल रांची : झारखंड राज्य बाल संरक्षण आयोग, सेव द चिल्ड्रेन व वर्ल्ड विजन इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को होटल कैपिटोल हिल में विभिन्न राजनीतिक पार्टी के नेताओं के साथ बच्चों का इंटरफेस कार्यक्रम वोट फॉर चिल्ड्रेन का आयोजन हुआ. इसमें छह जिलों […]

हमारी सुरक्षा, शिक्षा व अधिकार पर भी ध्यान दे राजनीतिक दल
रांची : झारखंड राज्य बाल संरक्षण आयोग, सेव द चिल्ड्रेन व वर्ल्ड विजन इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को होटल कैपिटोल हिल में विभिन्न राजनीतिक पार्टी के नेताओं के साथ बच्चों का इंटरफेस कार्यक्रम वोट फॉर चिल्ड्रेन का आयोजन हुआ.
इसमें छह जिलों के 2050 बच्चों की मांग पर तैयार किया गया घोषणा पत्र लांच किया गया. बच्चों ने अपने अस्तित्व, सुरक्षा, शिक्षा और भागीदारी के अधिकार पर चर्चा की. बच्चों ने सभी राजनीतिक दलों को अपने चुनावी घोषणा पत्र में उनकी मांगों को शामिल करने की मांग की.
कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से 20 बाल चैंपियन ने शिरकत की. कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर ने की. मौके पर आयोग के सदस्य आरपी गुप्ता और भूपन मौजूद थे.
सेव द चिल्ड्रन के महाप्रबंधक महादेव हांसदा व वर्ल्ड विजन इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर सत्य प्रकाश प्रमाणिक ने कार्यक्रम की पृष्ठभूमि और आवश्यकता को साझा किया. कार्यक्रम का प्रबंधन वर्ल्ड विजन इंडिया के डॉ अनंगदेव सिंह और सेव द चिल्ड्रन की सौमी गुहा हलदर ने किया.
बच्चों की प्रमुख मांगें : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बाल श्रम का उन्मूलन, बाल पीड़ितों को न्याय सुनिश्चित करने के लिए विशेष पोस्को व जेजे एक्ट अदालतों का गठन करना. पांच साल से कम उम्र के बच्चों की निमोनिया और डायरिया से होनेवाली मौतों को रोकना. छेड़खानी और बाल विवाह पर सख्ती बरतने सहित करीब 15 मांगें शामिल हैं.
दलों के प्रवक्ता ने कहा, बच्चों के लिए सरकार करती है काम
कार्यक्रम में भाजपा की प्रवक्ता के रूप में मेयर आशा लकड़ा, कांग्रेस की ओर से राजीव रंजन, झामुमो के सरोज, आप के राजन कुमार सिंह, राजद के डॉ मनोज कुमार के अलावा हटिया विधायक नवीन जायसवाल व कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम ने भी हिस्सा लिया.
सभी ने कहा कि बच्चों का मामला राजनीतिक मामलों से अलग है. सभी सरकारें बच्चों के लिए कार्य करती हैं. जो कमियां हैं, उसे भी दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर दूर करने का प्रयास किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें