मुजफ्फरपुर : पर्यावरण प्रदूषण के मामले में दिल्ली के बाद मुजफ्फरपुर देश का दूसरा प्रदूषित शहर हाे गया है. तेजी से बढ़ रहे प्रदूषण के स्तर के कारण मुजफ्फरपुर खतरनाक शहरों की सूची में शामिल हो गया है.
इस पर कंट्रोल करने के लिए नगर निगम को अविलंब आवश्यक कदम उठाने होंगे. इसको लेकर शुक्रवार को उप मेयर मानमर्दन शुक्ला ने नगर आयुक्त संजय दूबे को एक पत्र लिखा है.
कहा कि जिस तरीके से प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में पार्षदों की मीटिंग बुला इस पर चर्चा होनी चाहिए. उप मेयर निगम बोर्ड की मीटिंग में भी नगरपालिका एक्ट में प्रदूषण के बढ़ रहे स्तर को कम करने का दिये गये निगम प्रशासन के अधिकार पर चर्चा करते हुए कार्रवाई करने का प्रस्ताव रखा था.