18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : 8वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए बंटे प्रश्न पत्र, सोमवार को एग्जाम

जमशेदपुर : जैक की अोर से सोमवार से आठवीं की बोर्ड परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा अोएमआर शीट पर ली जायेगी. परीक्षा के लिए जैक ने अोएमआर शीट को भेज दिया है. जिला शिक्षा विभाग के कार्यालय से शुक्रवार को शहर के विभिन्न सरकारी व स्थापना अनुमति प्राप्त स्कूलों में अोएमआर शीट बांटा गया. सील बंद […]

जमशेदपुर : जैक की अोर से सोमवार से आठवीं की बोर्ड परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा अोएमआर शीट पर ली जायेगी. परीक्षा के लिए जैक ने अोएमआर शीट को भेज दिया है. जिला शिक्षा विभाग के कार्यालय से शुक्रवार को शहर के विभिन्न सरकारी व स्थापना अनुमति प्राप्त स्कूलों में अोएमआर शीट बांटा गया.

सील बंद लिफाफे में सभी स्कूल के प्रतिनिधियों को यह दिया गया. जिन्हें उक्त अोएमआर शीट नहीं मिल पाये वे शनिवार को हासिल कर सकेंगे. सोमवार को परीक्षा है.

परीक्षा के खिलाफ सोमवार को हो सकती है सुनवाई : आठवीं की बोर्ड परीक्षा के खिलाफ झारखंड गैर सरकारी शिक्षक संघ ने हाइकोर्ट में याचिका दायर कर दिया है. संघ के अध्यक्ष मो. ताहिर हुसैन ने कहा कि संभव है कि सोमवार को इस अहम मुद्दे पर हाइकोर्ट में सुनवाई हो सकती है. संघ द्वारा इस मुद्दे पर लगातार कानून के जानकारों से भी सलाह ली जा रही है. कानूनी जानकारों ने संघ को जानकारी दी है कि उनकी अोर से आपत्ति दायर करने के बाद सोमवार को परीक्षा हो जाती है लेकिन बाद में अगर संघ के पक्ष में हाइकोर्ट फैसला सुनाता है तो परीक्षा को रद्द भी किया जा सकता है.
सरस्वती पूजा के दिन नहीं बंद होंगे सरकारी स्कूल : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को एक पत्र लिखा. जिसमें 10 फरवरी (रविवार) को सरस्वती पूजा के दिन स्कूल खुला रखने का आदेश दिया गया है. सभी सरकारी स्कूलों में पूजा अनुष्ठान करने को कहा गया है.
साथ ही यह भी आदेश दिया गया कि सरस्वती पूजा के दिन स्कूल में सामान्य दिनों की तरह ही मिड डे मील बनेंगे. लेकिन मिड डे मील में बच्चों को स्पेशल व्यंजन परोसा जायेगा. साथ ही 11 फरवरी को आठवीं की बोर्ड परीक्षा होगी. इस परीक्षा में शामिल होने के बाद बच्चों को मिड डे मील करवा कर ही घर भेजना सुनिश्चित किया गया है. 11 फरवरी को भी मिड डे मील में पकवान देने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें