14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्याणकारी योजनाअों की जानकारी दी गयी

खलारी : प्रखंड के गुलजारबाग मैदान में शुक्रवार को प्रदर्शनी मेला सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्रमुख सोनी तिग्गा सहित अन्य अतिथियों ने किया. मौके पर जिप सदस्य रतिया गंझू, बीडीओ गौतम प्रसाद साहू, सांसद प्रतिनिधि शशिभूषण सिंह, 20 सूत्री अध्यक्ष भरत रजक उपस्थित थे. अतिथियों ने मेला में विभागों द्वारा लगाये […]

खलारी : प्रखंड के गुलजारबाग मैदान में शुक्रवार को प्रदर्शनी मेला सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्रमुख सोनी तिग्गा सहित अन्य अतिथियों ने किया. मौके पर जिप सदस्य रतिया गंझू, बीडीओ गौतम प्रसाद साहू, सांसद प्रतिनिधि शशिभूषण सिंह, 20 सूत्री अध्यक्ष भरत रजक उपस्थित थे.

अतिथियों ने मेला में विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का अवलोकन किया. ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देने के लिए मनरेगा, बाल विकास परियोजना, वन, कृषि व पशुपालन सहित कई अन्य विभागों ने स्टॉल लगाये थे. प्रदर्शनी के दौरान न्यू झारखंड कला संगीत सृजन केंद्र के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक तथा गीत-संगीत के माध्यम से सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाअों की जानकारी दी. उज्ज्वला योजना के तहत 125 लोगों को गैस चूल्हा दिया गया.

प्रदर्शनी में जागरूकता रथ के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सुमन बारला ने किया. मौके पर मुखिया पुतूल देवी, आशा देवी, बीना देवी, सुशीला देवी, मानसी देवी, पुष्पा खलखो, सुशीला देवी तुमांग, बसंती देवी, पंसस कृष्णा राम, 20 सूत्री सदस्य अरविंद सिंह, एसएस शर्मा, बीसीओ रामपुकार प्रजापति, बीपीओ गुंजन कुमार, जेइ रमेश कुमार गुप्ता, प्रेमचंद मुर्मू, आनंद प्रकाश, राहुल कुमार मिश्रा, सुरेश लिंडा, शितांशु धीरज लकड़ा, संजीत विक्रांत लकड़ा, आदित्यनाथ झा, अजित कुमार सिन्हा, देवपाल मुंडा सहित ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें