दानापुर : थाना क्षेत्र के गाभतल स्थित त्रिभुवन पार्क के पास बिजली मरम्मत कार्य में जुटे बिजली मिस्त्री नवी आलम की करेंट लगने से शुक्रवार की अहले सुबह मौत हो गयी, जबकि उसके दो सहयोगी जख्मी हो गये. जख्मी मानवबल अभिषेक कुमार का गोलापर निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. नवी आलम मौत की […]
दानापुर : थाना क्षेत्र के गाभतल स्थित त्रिभुवन पार्क के पास बिजली मरम्मत कार्य में जुटे बिजली मिस्त्री नवी आलम की करेंट लगने से शुक्रवार की अहले सुबह मौत हो गयी, जबकि उसके दो सहयोगी जख्मी हो गये. जख्मी मानवबल अभिषेक कुमार का गोलापर निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
नवी आलम मौत की खबर सुनकर परिजन अनुमंडलीय अस्पताल से शव को उठाकर घर दीघा ले गये. परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर दानापुर -गांधी मैदान मुख्य मार्ग को दीघा विद्युत केंद्र के पास सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. जाम के कारण आधा घंटे तक यातायात बाधित रहा. पुलिस ने मृतक के परिजनों को आश्वासन देकर सड़क जाम हटाया.
घटना उस वक्त कि है जब शटडाउन लेकर बिजली मिस्त्री नवी आलम गाभतल स्थित त्रिभुवन पार्क के पास ट्रांसफाॅर्मर पर चढ़कर हाइ वोल्टेज तार को ठीक कर रहा था. तभी अचानक बिजली आपूर्ति बहाल होने से करेंट लगने से नवी आलम की मौत हो गयी और उसका सहयोगी अभिषेक सीढ़ी से नीचे गिरने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
उसके एक और सहयोगी घायल होने की सूचना है. जख्मी अभिषेक चौधराना रोड निवासी अनिल कुमार का पुत्र है. जख्मी अभिषेक ने बताया कि शुक्रवार की अहले सुबह साढ़े तीन बजे शटडाउन लेकर ट्रांसफाॅर्मर पर काम करने चढ़े थे. कार्य कर ही रहे थे. लाइन चालू हो गया. घटना के समय गोला रोड के कनीय अभियंता अनुराग कुमार मौजूद थे. उन्होंने ही शटडाउन लिया था.
‘जांच के बाद दोषियों पर होगी कार्रवाई’
विभाग के कार्यपालक अभियंता शिव शंकर प्रसाद ने बताया कि गोला रोड के कनीय अभियंता अनुराग कुमार व कनीय अभियंता नीरज पाठक ने शटडाउन करा कर बिजली मिस्त्री से मरम्मत करा रहे थे. इसके बाद कैसे विद्युत केंद्र से आॅपरेटर लाइन चालू कर दिया है. इसकी जांच की जा रही है. जांच में दोषी पाये जाने वाले कर्मियों को बख्शा नहीं जायेगा.