जयगांव : शुक्रवार को जयगांव शहर में एक युवक की हत्या कर दी गयी. जयगांव थाना प्रभारी पाल्जोर छिरिंग भुटिया ने बताया कि शुक्रवार की सुबह सृजना टोल के युवक पंकज दर्जी (22) का शव बहु बाजार के पास ग्रेफ कंपनी सड़क से मिला. बताया गया कि पेट में छूरी भोंककर उसकी हत्या की गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिये अलीपुरद्वार जिला अस्पताल भेजा गया है.
मृतक के पिता कृष्ण दर्जी ने बताया कि कल रात नौ बजे के करीब बेटा घर में मोबाइल पर गेम खेल रहा था. इसके बाद वह घर से निकल गया. शुक्रवार की सुबह ग्रेफ रोड में उसका शव मिला. उन्होंने बताया कि पंकज दर्जी 14 महीने दुबई में काम करके दो महीने पहले जयगांव लौटा है.