9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी स्टेशन के कायाकल्प में अतिक्रमण का अड़ंगा

कई दुकानदारों ने मुकदमा दायर किया रेलवे ने जिला प्रशासन से मांगा सहयोग जोरशोर से सौंदर्यीकरण का काम जारी यात्री सुविधाओं का भी होगा विकास सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी जंक्शन स्टेशन का शीघ्र कायाकल्प होने वाला है. यहां ना केवल यात्री सुविधाएं बढ़ाई जा रही है बल्कि इसका सौंदर्यीकरण का भी काम चल रहा है .अगले […]

कई दुकानदारों ने मुकदमा दायर किया

रेलवे ने जिला प्रशासन से मांगा सहयोग
जोरशोर से सौंदर्यीकरण का काम जारी
यात्री सुविधाओं का भी होगा विकास
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी जंक्शन स्टेशन का शीघ्र कायाकल्प होने वाला है. यहां ना केवल यात्री सुविधाएं बढ़ाई जा रही है बल्कि इसका सौंदर्यीकरण का भी काम चल रहा है .अगले एक-दो महीने में सिलीगुड़ी जंक्शन रेलवे स्टेशन को एक अलग अंदाज में देखा जा सकेगा. हांलाकि अतिक्रमण के कारण इस काम में थोड़ी परेशानी हो रही है.
सिलीगुड़ी शहर पूर्वोत्तर राज्यों का प्रवेश द्वार माना जाता है. यह शहर तेजी से मेट्रोपॉलिटन शहर का रूप ले रहा है. जिस तरह से शहर का विकास हो रहा है उसी तरह से यहां विभिन्न ढांचागत सुविधाओं में भी बढ़ोतरी हो रही है. इसी क्रम में सिलीगुड़ी जंक्शन रेलवे स्टेशन के कायाकल्प की तैयारी की गई है. पूर्वोत्तर सीमा रेलवे ने करीब 7.6 करोड रुपए खर्च कर सिलीगुड़ी जंक्शन को नया रूप देने का निर्णय लिया है. इस दिशा में काम भी जोर-शोर से जारी है. खासकर स्टेशन के सामने के क्षेत्र को सजाया संवारा जा रहा है.
स्टेशन के सामने नैरो गेज ट्रेन के स्टीम इंजन को रखा जा रहा है. दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) का ट्वाय ट्रेन सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है. यूनेस्को ने इस ट्रेन को विश्व धरोहर का दर्जा दे रखा है. जो भी रेल यात्री सिलीगुड़ी जंक्शन स्टेशन पहुंचें उन्हें यहां पहुंचते ही डीएचआर ट्रेन की झलक मिलेगी.
इसी को ध्यान में रखते हुए ट्वॉय ट्रेन की स्टीम इंजन को सजा संवार कर स्टेशन परिसर के बाहर लगाया जा रहा है. इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के सीपीआरओ प्रणब ज्योति शर्मा ने बताया है कि सिलीगुड़ी जंक्शन स्टेशन के कायाकल्प के लिए जोर-शोर से काम चल रहा है. स्टेशन को सजाया संवारा तो जा ही रहा है साथ ही यहां यात्री सुविधाएं भी बढ़ाई जा रही है.
स्टेशन के वेटिंग हॉल में सुधार किया जा रहा है. यहां पार्किंग की व्यवस्था को भी उन्नत किया जा रहा है. रेलवे ने बड़े पैमाने पर स्टेशन के आस पास वाले इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की है. करीब 102 दुकाने यहां से तोड़कर हटा दी गई है .और भी कई दुकानों को हटाने की तैयारी की जा रही है. इस काम में रेलवे को थोड़ी परेशानी भी हो रही है. श्री शर्मा ने बताया है कि रेलवे के अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ कुछ लोगों ने अदालत में मुकदमा दर्ज कराया है.
अदालती कार्रवाई के कारण अतिक्रमण हटाओ अभियान में परेशानी हो रही है. अतिक्रमण हटाकर एप्रोच रोड तथा सर्कुलेटिंग एरिया को और चौड़ा करने की योजना है. जिससे यहां की पार्किंग व्यवस्था काफी सुधर जाएगी. उन्होंने इस मामले में दार्जिलिंग जिला प्रशासन से सहयोग भी मांगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें