रविकांत साहू, सिमडेगा
समाहरणालय में उपायुक्त विप्रा भाल की अध्यक्षता में अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी व थाना प्रभारियों की बैठक हुई. बैठक में आगामी लोकतंत्र चुनाव की तैयारी की समीक्षा की गयी. मतदान केद्रों में विधि व्यवस्था के मुख्य बिंदु, बिजली, पानी, बूथ टैगिंग, फोन नेटवर्क, आदर्श बूथ तथा संवेदनशील पोलिंग बूथ व अन्य विशेष बिंदुओं पर चर्चा की गयी.
उपायुक्त ने कहा चुनाव निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से संपन्न हो सके इसके लिए अब सचेत होने की आवश्यकता है. पानी एवं शौचालय की सुविधा आदि जैसे मूलभूत व्यवस्था से वंचित पोलिंग बूथों की व्यवस्था दुरुस्थ करने का निर्देश दिया गया. अतिसंवेदनशील क्षेत्रों का रूट चार्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. सभी पोलिंग बूथों में सामाजिक सांस्कृतिक को ध्यान में रखते हुए बूथ को सजाने का निर्देश दिया गया.
डोर टू डोर जागरूकता शिविर का आयोजन कर लोगों में चुनाव के प्रति महत्वकाक्षां तथा अपने मतदान हेतु जागरूक करने का निर्देश दिया गया. मतदान शतप्रतिशत पूर्ण हो इसपर विशेष ध्यान रख कर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया. ग्रामीण, शहरी, स्कूल, कॉलेज आदि जैसे सभी क्षेत्रों में जागरूकता शिविर का आयोजन करने को कहा गया.
एसपी संजीव कुमार ने चुनाव संबंधि पुलिस पदाधिकारियों को आवश्वक दिशा निर्देश दिये. बैठक में उपविकास आयुक्त अनन्य मित्तल, डीएसपी अशीष कुजूर, अभियान एसपी निर्मल गोप, सभी थाना प्रभारी, बीडीओ के अलावे अन्य उपस्थित थे.